الأربعاء، 19 يوليو 2023

सत्र 2023-24 को आदर्श सत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से यूट्यूब सेशन में सभी शिक्षकों/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/अधिकारियों की प्रतिभागिता के संबंध में।

सत्र 2023-24 को आदर्श सत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से "यूट्यूब सेशन" में सभी शिक्षकों/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/अधिकारियों की प्रतिभागिता के संबंध में।


🚨 समस्त *BSA, BEO, DC, मेंटर्स, शिक्षक संकुल एवं 

शिक्षकगण* कृपया ध्यान दें:

नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 को एक आदर्श सत्र के रूप में विकसित करने हेतु शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने व  उनके मनोबल में वृद्धि लाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक *20 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अति आवश्यक ऑनलाइन गोष्ठी* (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन गोष्ठी में शिक्षा मित्र/अनुदेशक/शिक्षक/अधिकारीगण एवं मेन्टर्स की ससमय प्रतिभागिता अनिवार्य है । 

अतः यह मैसेज सभी शिक्षकों के साथ साझा करें। 

*लिंक:* bit.ly/teachersytlive2023

https://m.youtube.com/watch?v=lbZdze_0sQg


*आज्ञा से,*

*महानिदेशक,* 

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

सत्र 2023-24 को आदर्श सत्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से यूट्यूब सेशन में सभी शिक्षकों/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/अधिकारियों की प्रतिभागिता के संबंध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji