الأحد، 16 يوليو 2023

डीबीटी(DBT) हेतु छात्रों एवं अभिभावकों का आधार वेरीफाई करने के लिए दिशा-निर्देश देखें..

डीबीटी (DBT) हेतु छात्रों एवं अभिभावकों का आधार वेरीफाई करने के लिए दिशा-निर्देश देखें..

बच्चों एवं अभिभावक का आधार वेरीफाई करने के लिए दिशा-निर्देश

  • आधार वेरिफिकेशन करते समय सभी फील्ड का डाटा अंग्रेजी में ही भरना है हिंदी में भरा गया डाटा अमान्य है |
  • आपके पास आधार वेरिफिकेशन करने के केवल तीन प्रयास है कृपया डाटा जाँच कर आधार कार्ड से सारी जानकारी का मिलान कर के ही डाटा को सुरक्षित करें |

बच्चें का आधार वेरीफाई करने के लिए निर्देश-

1- बच्चें के आधार कार्ड में जो नाम और स्पेलिंग लिखी है वही पोर्टल पर स्टूडेंट नाम में भरें।

2- बच्चें के आधार कार्ड में अभिभावक के नाम के साथ यदि S/O, C/O, D/O लिखा है तो वो आपको पोर्टल पर नहीं लिखना है आपको सिर्फ अभिभावक का नाम ही लिखना है और आधार कार्ड में जो स्पेलिंग लिखी है वही लिखना है।

3- बच्चें की जन्मतिथि जो आधार कार्ड में लिखी है, वही पोर्टल पर लिखना है।

4- बच्चे का लिंग जो आधार कार्ड में लिखी है वही लिखे।

5- आधार नंबर आधार कार्ड से देखकर बिलकुल सही-सही भरें।

नोट :- आधार कार्ड में अभिभावक के नाम के आगे जो S/O C/O या D/O लिखा है वो आधार वेरीफाई करते समय नहीं लिखना है सिर्फ आपको अभिभावक का नाम लिखना है | अभिभावक के नाम की स्पेलिंग कृपया आधार कार्ड से देखकर एकदम सही- सही लिखे।

  • आधार वेरिफिकेशन करते समय सभी फील्ड का डाटा अंग्रेजी में ही भरना है हिंदी में भरा गया डाटा अमान्य है |
  •  आपके पास आधार वेरिफिकेशन करने के केवल तीन प्रयास है कृपया डाटा जाँच कर आधार कार्ड सारी जानकारी का मिलान कर के ही डाटा को सुरक्षित करें।

अभिभावक का आधार वेरीफाई करने के लिए निर्देश-

1- अभिभावक का आधार वेरीफाई करते समय आप जिसका आधार वेरीफाई कर रहे है पोर्टल पर अभिभावक आधार वेरिफिकेशन में उसी का नाम, लिंग, एवं आधार संख्या भरें जैसे- यदि आप माता का आधार वेरिफिकेशन कर रहे है तो माता के आधार कार्ड पर जो नाम लिखा है वो नाम भरें और आधार कार्ड में जो स्पेलिंग लिखी है वही स्पेलिंग भरें।

2- आधार नंबर, आधार कार्ड से देखकर बिलकुल सही-सही भरें।

डीबीटी(DBT) हेतु छात्रों एवं अभिभावकों का आधार वेरीफाई करने के लिए दिशा-निर्देश देखें.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji