الأحد، 22 يناير 2023

अब आयकर की सीमा 2.5 लाख से बढ़कर 5 लाख तक होने की पूरी उम्मीद, नहीं देना होगा अधिक टैक्स। नये लिमिट को IANS सूत्र ने किया कन्फर्म...

ब आयकर की सीमा 2.5 लाख से बढ़कर 5 लाख तक होने की पूरी उम्मीद, नहीं देना होगा अधिक टैक्स। नये लिमिट को IANS सूत्र ने किया कन्फर्म...



अगर सरकार ऐसा करती है तो यह देश के मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत होगी। इनकम टैक्स की सीमा आखिरी बार 2014 में बदली गई थी। फिर 2 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर दिया गया था। पिछले 9 साल में इनकम टैक्स छूट का दायरा नहीं बढ़ाया गया है. हालांकि, आयकर दाताओं को हर बजट में अधिक आयकर छूट की उम्मीद होती है, लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाती है।

आईएएनएस के सूत्रों ने पुष्टि की

आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। साल 2024 में आम चुनाव होंगे। उम्मीद की जा रही है कि बजट में वित्त मंत्री आयकर की सीमा बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश करेंगी।

वर्तमान आयकर की दर 

2.5 लाख तक आय : 0%

2.5-5 लाख तक वार्षिक आय : 5% 

5-10 लाख तक की सालाना इनकम : 20% 

10 लाख से ज्यादा वार्षिक आय : 30% 

अब आयकर की सीमा 2.5 लाख से बढ़कर 5 लाख तक होने की पूरी उम्मीद, नहीं देना होगा अधिक टैक्स। नये लिमिट को IANS सूत्र ने किया कन्फर्म... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji