الجمعة، 10 فبراير 2023

डाउनलोड करें आयकर आगणन प्रपत्र वित्तीय वर्ष 2022–23, कर निर्धारण वर्ष 2023–24: Download Income Tax Calculation Form:

डाउनलोड करें आयकर आगणन प्रपत्र वित्तीय वर्ष 2022–23, कर निर्धारण वर्ष 2023–24: Download Income Tax Calculation Form: 


प्रत्येक प्रकार के मूल वेतन और वेतनमान से संबंधित वर्ष 2022-23 की आयकर विवरण का Download करने के लिए यहां क्लिक करें!👇


आयकर गणना प्रपत्र : वित्तीय वर्ष 2022-23 फार्मेट 1 


आयकर गणना प्रपत्र : वित्तीय वर्ष 2022-23 फार्मेट 2 


नई और पुरानी टैक्स रिजीम (नीति) में कर्मचारी वर्ग पर पड़ने वाले फर्क की समीक्षा......


माना कि किसी कर्मचारी की सालाना सैलरी से कुल इनकम रु. 900000

कुल कटौती = स्टैंडर्ड डिडक्सन

(50000) + धार 80C के तहत राहत (150000) + एनपीएस की राहत (50000) = 250000.

कुल कर योग्य आय-

 900000-250000 = 650000


आयकर की गणना-
250000 पर आयकर =0.00
अगले 250000 पर आयकर@5%= 12500
शेष 150000 प‌र आयकर@20%= 30000

पुरानी टैक्स नीति के अनुसार
कुल आयकर=42500

इसमें अन्य धाराओं की राहत (जैसे होम लोन के ब्जाज पर अधिकतम् 2 लाख की राहत 24 B के तहत, मेडिकल के खर्चे स्वयं के 25000 तथा माता पिता के 25000/50000  80D के अन्तर्गत) घटाई जाय तो आयकर और भी कम बनेगा।
----------------------------*-------

अब 2023 के बजट के अनुसार नई टैक्स नीति का अध्ययन करते हैं।
-------------------------------------
कुल वार्षिक इनकम= 900000
----------------------------------------

300000 पर टैक्स=0.00

अगले 300000 पर टैक्स@5%= 15000

अगले 300000 पर टैक्स@10%= 30000

नई टैक्स नीति के अनुसार
कुल टैक्स = रुपए  45000
***😃****

अब विचार कीजिए क्या मिला है?

और अगर आपने होम लोन ले रखा है (जिसके ब्याज चुकाने पर सेकशन 24B में 2 लाख तक अपनी टेक्सेबल इनकम कम कर सकते हैं और होम लोन के मूल धन के चुकाने पर भी 80C में राहत ले सकते थे) तब तो नई टैक्स नीति आपके लिए घाटे का सौदा ही ठहरेगा!

डाउनलोड करें आयकर आगणन प्रपत्र वित्तीय वर्ष 2022–23, कर निर्धारण वर्ष 2023–24: Download Income Tax Calculation Form: Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji