الاثنين، 13 فبراير 2023

प्रारम्भिक स्तर पर स्थानीय बोलियों में भाषा - शिक्षण आधारित छह दिवसीय वेबिनार' के सम्बन्ध में।

प्रारम्भिक स्तर पर स्थानीय  बोलियों में भाषा - शिक्षण आधारित छह दिवसीय वेबिनार' के सम्बन्ध में।

सेवा में,

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज, लखनऊ के पत्रांक के क्रम में शिक्षा नीति-2020 में प्रारम्भिक स्तर पर स्थानीय बोलियों में भाषा-शिक्षण पर जोर दिया गया है। उक्त के अनुक्रम में समग्र शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य हिन्दी संस्थान, उ०प्र०, वाराणसी द्वारा 'प्रारम्भिक स्तर पर स्थानीय बोलियों में भाषा- शिक्षण आधारित छह दिवसीय वेबिनार दिनांक 20.02.2023 से 25.02.2023 तक (समय प्रातः 11:00 से 12:30 बजे तक) का आयोजन किया जा रहा है । एतदर्थ शिक्षकों का स्थानीय बोलियों में भाषा - शिक्षण हेतु उन्मुखीकरण एवं स्थानीय बोलियों से परिचित कराया जाना आवश्यक है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त वेबिनार में प्रतिभाग करने हेतु अपने जनपद के प्राथमिक स्तर पर भाषा - शिक्षण करने वाले 6 शिक्षकों एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषा शिक्षण करने वाले 6 शिक्षकों को (कुल 12 शिक्षक प्रत्येक जनपद) को नीचे दिये गये पंजीकरण लिंक के माध्यम से वेबिनार कार्यक्रम में पंजीकरण कराने तथा दिनांक 20.02.2023 से दिनांक 25.02.2023 तक प्रातः 10:30 बजे से नीचे दिये गये वेबिनार लिंक के माध्यम से वेबिनार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आदेशित करने का कष्ट करें।
कार्यक्रम से सम्बन्धित किसी प्रकार की पूछताछ हेतु संपर्क किया जा सकता है- 
मो0नं0-
6394607733
9415293860 
9450252188

पंजीकरण हेतु लिंक -https://forms.gle/djmdBmF3BwFbFvX97

वेबिनार से जुड़ने हेतु लिंक-

Pass code - Jksms2का
ID - 832 458 38 958

टेलिग्राम से जुड़ने हेतु लिंक- https://t.me/+0RtLEH-8VZU4ZWI1

निदेशक 
राज्य हिंदी संस्थान 
उत्तर प्रदेश, वाराणसी





प्रारम्भिक स्तर पर स्थानीय बोलियों में भाषा - शिक्षण आधारित छह दिवसीय वेबिनार' के सम्बन्ध में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji