الجمعة، 3 فبراير 2023

इन जिलों के बीएसए ने जारी किया पदोन्नति संबंधी आदेश व समय सारणी। वरिष्ठता निर्धारण हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक है...

बस्ती जिले व उन्नाव के BSA ने जारी किया पदोन्नति संबंधी आदेश व समय सारणी, वरिष्ठता निर्धारण हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक है- देखें



इन बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है

  • सभी सूचनाएं अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में ही भरें, हिंदी में कोई सूचना नहीं भरना है।
  • पदनाम में इंचार्ज या प्रभारी प्रधानाध्यापक जैसा पद नहीं भरना है मूल पद ही भरना है। में इंचार्ज या प्रभारी प्रधानाध्यापक जैसा पद नहीं भरना है मूल पद ही भरना है।

  • सभी तिथियों को dd/mm/yyyy फॉर्मेट में ही भरना है।

  • प्रथम नियुक्ति तिथि में नियुक्ति का पत्रांक तथा आदेश का दिनांक भरना है।

  • कार्यभार ग्रहण तिथि में विद्यालय में कार्यभार की तिथि भरना है, 69000 भर्ती के शिक्षक बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण तिथि अंकित करें।

  • अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का पत्रांक एवं अंतर्जनपदीय स्थानातरण आदेश का दिनांक भरना है (सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा निर्गत)।

  • अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप जनपद बस्ती में कार्यभार ग्रहण की तिथि में बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण की तिथि भरना है।

  • अंतर्जनपदीय शिक्षक के संबंध में सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा निर्गत आदेश की तिथि वरिष्ठता निर्धारण तिथि में अंकित करेंगे। शेष सहायक अध्यापक के संबंध में प्रथम नियुक्ति आदेश का दिनांक भरेंगे। यदि किसी अध्यापक की नियुक्ति अप्रशिक्षित रूप में हुई है तो वरिष्ठता निर्धारण हेतु प्रशिक्षण मुक्ति तिथि या प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त परीक्षाफल घोषित करने की तिथि भरा जायेगा।

  • विकलांगता की स्थिति में YES भरेंगे अन्यथा NO अंकित करेंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव ने जारी किया पदोन्नति संबंधी आदेश व समय सारणी आदेश देखें


इन जिलों के बीएसए ने जारी किया पदोन्नति संबंधी आदेश व समय सारणी। वरिष्ठता निर्धारण हेतु निम्न बिन्दुओं पर ध्यान देना आवश्यक है... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji