الأربعاء، 8 فبراير 2023

विद्यालयों में International Year of Millets मनाये जाने एवं अध्यापकों, छात्रों, अभिभावकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश

विद्यालयों में International Year of Millets मनाये जाने एवं अध्यापकों, छात्रों, अभिभावकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश

उपर्युक्त विषयक प्राधिकरण के पत्र संख्या म०भो० प्रा०/सी०- 1900/2022-23 दिनांक 06-10-2022 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से "International Year of Millets" मनाए जाने के क्रम में विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं। 
उक्त के क्रम में पुनः संयुक्त सचिव (ईई.), स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, शास्त्री भवन, नई दिल्ली के पत्र संख्या-4-5 / 2022 पीएम पोषण 1-1 (ईई.5) दिनांक 23 जनवरी, 2023 (छायाप्रति संलग्न) द्वारा "International Year of Millets" मनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के विषय में जागरूक किया जाए तथा छात्रों द्वारा मोटा अनाज के महत्व से संबंधित स्केच / पेन्टिंग आदि तैयार कर उसके साथ सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया अथवा MoE के सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट किया जाए।
अतः अपेक्षित है कि "International Year of Millets" कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु विद्यालय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कराते हुए समुदाय को मोटा अनाज ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया जाए। 


 Apne Sir Ji 

विद्यालयों में International Year of Millets मनाये जाने एवं अध्यापकों, छात्रों, अभिभावकों व समुदाय को मोटे अनाज के महत्व के बारे में जागरूक करने हेतु गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji