الاثنين، 13 مارس 2023

परिषदीय स्कूलों का आज से 31 मार्च तक इन बिंदुओं पर होगा निरीक्षण, शिक्षक रहें सतर्क! [INSPECTION]

परिषदीय स्कूलों का आज से 31 मार्च तक इन बिंदुओं पर होगा निरीक्षण, शिक्षक रहें सतर्क! [INSPECTION] 

महानिदेशक ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के 12 सदस्यों एवं विकास खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स के 08 सदस्यों में से प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 05-05 विद्यालयों के निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त सीडीओ को निरीक्षण की कार्यवाही पूरा करने के लिए पत्र लिखा है।

निम्न बिंदुओं पर निरीक्षण होगा -

  • छात्रों और अध्यापकों की नियमित उपस्थिति 
  • आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति की स्थिति
  • सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और मिड-डे मील से आच्छादित मदरसों में बच्चों को प्रतिदिन भोजन का वितरण।
  • पिछले छह महीनों में प्रदान किए गए खाद्यान्न और परिवर्तन लागत की अभिलेखीय परीक्षा।
  • ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में स्वच्छ पानी, शौचालय, विकलांग शौचालय, विद्युतीकरण आदि का निर्माण।
  • विद्यालय में निपुण भारत मिशन की गतिविधियों के  संचालन की स्थिति।

परिषदीय स्कूलों का आज से 31 मार्च तक इन बिंदुओं पर होगा निरीक्षण, शिक्षक रहें सतर्क! [INSPECTION] Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji