الخميس، 16 مارس 2023

बेसिक स्कूल में TABLET पहुँचना शुरु! विद्यालय मे 50 टेबलेटस और 55 हेडफोन्स की पहली खेप पहुँची।

बेसिक स्कूल में TABLET पहुँचना शुरु ! विद्यालय मे 50 टेबलेटस और 55 हेडफोन्स की पहली खेप पहुँची।
 


आज दिनांक 16 मार्च 2023 को कम्पोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग विकास खण्ड हथगाम जनपद फतेहपुर में 50 टैबलेट्स और 55 हेडफोन्स कवर सहित की पहली खेप शाम 6:00 बजे विद्यालय में पहुंची।

उपरोक्त तस्वीरों मे दिख रहे टैबलेट की तस्वीरें नीति आयोग की योजना के तहत स्मार्ट क्लास हेतु विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए चुने गए विद्यालय में  दिया गया है ।

टैब लैब योजना 
नीति आयोग ने अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल ज़िलों को, जिनको  गोद लिया है, वहां बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से नीति आयोग और बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मिलित पहल पर पायलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में टैब लैब के माध्यम से बच्चों को नए तरीके से शिक्षा दी जाएगी। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में 50-50 टैबलेट खरीदा जाना है।

इसी माह के अंत तक बेसिक स्कूलों मे हाजिरी वाले TABLETS आने की संभावना।

बेसिक स्कूल में TABLET पहुँचना शुरु! विद्यालय मे 50 टेबलेटस और 55 हेडफोन्स की पहली खेप पहुँची। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji