الثلاثاء، 18 أبريل 2023

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6-8 में हिन्दी एवं गणित विषय हेतु 50 दिवसीय रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6-8 में हिन्दी एवं गणित विषय हेतु 50 दिवसीय रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे।

*अति महत्वपूर्ण*

*समस्त प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,*

*कृपया ध्यान दें।*

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6-8 में हिन्दी एवं गणित विषय हेतु 50 दिवसीय रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन दिनांक *17 अप्रैल 2023* से किया जा रहा है, जिसके विस्तृत दिशानिर्देश संलग्न पत्र में दिए गए हैं।

एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम हेतु कक्षा 6-8  के शिक्षकों के उपयोगार्थ हिन्दी एवं गणित विषय की शिक्षक संदर्शिकाओं के आधार पर प्रदेश के उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के हिन्दी एवं गणित विषयों के शिक्षण कार्य में संलग्न शिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण कराया जा चुका है। इन शिक्षक संदर्शिकाओं में *रिमिडियल शिक्षण हेतु 50 दिवस की शिक्षण योजना* दी गई हैं। इसके साथ ही *बच्चों के उपयोगार्थ कार्यपुस्तिकायें* भी विकसित की गई हैं। शिक्षक संदर्शिकाओं तथा कार्यपुस्तिकाओं की मुद्रित प्रति प्राप्त होने तक इस पत्र/मैसेज के साथ संलग्न सॉफ्ट कॉपी का प्रयोग करते हुये प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उक्त के संबंध में यह महत्वपूर्ण हैं कि - 

• दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक कक्षा 6-8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का हिन्दी एवं गणित विषयों में वास्तविक अधिगम स्तर ज्ञात किया जाये। यह कार्य शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।*

• दिनांक 25 अप्रैल 2023 से संदर्शिकाओं में दी गई दिवसवार गतिविधियों के अनुसार रिमीडियल कक्षाओं का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन किया जाये जिसमें कार्यपुस्तिकाओं के आधार पर प्रतिदिन बच्चों से अभ्यास कार्य कराये जायें।

उक्तानुसार जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का संचालन सुनिश्चित करें। 

आज्ञा से 

*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6-8 में हिन्दी एवं गणित विषय हेतु 50 दिवसीय रिमीडियल शिक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji