الجمعة، 14 أبريل 2023

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब रात में भी महिला शिक्षकों व छात्राओं को दर्ज करानी होगी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति, रात में बाहर निकलने पर रहेगी सख़्ती।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब रात में भी महिला शिक्षकों व छात्राओं को दर्ज करानी होगी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति, रात में बाहर निकलने पर रहेगी सख़्ती।

बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतते हुए प्रदेश के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षकों व छात्राओं को रात में भी उपस्थिति दर्ज कराने और प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नियमित महिला शिक्षिकाओं और छात्राओं के रात में स्कूल छोड़ने का मामला विभाग के संज्ञान में आया है। इस पर सख्ती बरतते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला शिक्षकों व छात्राओं को रात में भी उपस्थिति दर्ज कराने और प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय होते हैं, इसमें वार्डन के साथ-साथ पूर्णकालिक शिक्षकों व छात्राओं के रात्रि में विद्यालय के छात्रावास में रहने की व्यवस्था है। किन्तु हाल ही में किए गए निरीक्षण में रात के समय स्कूल परिसर में पूर्णकालिक शिक्षक व छात्राएं नहीं मिलीं। जानकारी के मुताबिक वह रात में अपने घर चली जाती थी। इसी को देखते हुए सरकार ने प्रेरणा टेक्निकल फ्रेमवर्क लागू करने का निर्णय लिया है और रात में भी उनकी उपस्थिति दर्ज का निर्णय लिया है।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक, छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लेकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। साथ ही रात 9 से 9.30 बजे के बीच स्वयं की फोटो सहित उपस्थिति भी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस व्यवस्था का औचक निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाएगा। जबकि स्कूल खोलने व बंद करने की अन्य व्यवस्थाएं पूर्व की भांति संचालित रहेंगी।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब रात में भी महिला शिक्षकों व छात्राओं को दर्ज करानी होगी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति, रात में बाहर निकलने पर रहेगी सख़्ती। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji