الخميس، 13 أبريل 2023

भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के सुअवसर पर इस जनपद के सभी विकास खण्डों में स्कूल चलो अभियान 2023 के अंतर्गत नामांकन का महाअभियान चलाया जाएगा।

भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के सुअवसर पर इस जनपद के सभी विकास खण्डों में स्कूल चलो अभियान 2023 के अंतर्गत नामांकन का महाअभियान चलाया जाएगा।

दिनांक 14 अप्रैल 2023 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के सुअवसर पर जनपद भदोही के सभी विकास खण्डों में 'स्कूल चलो अभियान-2023' के अंतर्गत 'नामांकन का महाअभियान' चलाया जाएगा। जिसमें सभी विद्यालयों के सभी अध्यापक अपने सेवित क्षेत्रों में अभिभवाकों से संपर्क कर सभी बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने का अभियान चलाकर इस महा अभियान का हिस्सा बनेंगे।

इस महाअभियान से जिला प्रशासन भदोही, बेसिक शिक्षा भदोही व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी गणमान्य व्यक्ति जुड़ेंगे।

-------------------------------------------------------------------
किसी भी संकल्प की सिद्धि तभी सम्भव है जब स्वप्रेरित होकर पूरा जनसमुदाय उसमें अपनी भूमिका निभाये क्योंकि "अकेला चना कभी भाड़ नहीं फोड़ता" और इतिहास गवाह है कि क्रांति जब जब हुई है पूरा जनसमुदाय एक संकल्प से संकल्पित होकर एक साथ खड़ा हुआ है। भदोही के सभी बच्चे विद्यालय तक पहुँचे इसके लिए जरूरत है आप सभी भदोही वासियों के साथ की।
अतः आप सभी सम्मानित जनमानस से सादर अनुरोध है कि आप सभी इस महाअभियान में शामिल होकर अपने आस-पास के सभी अभिभावको को सरकार की योजनाओं से अवगत करायें एवं उन्हें अपने बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी विद्यालय में कराने तथा रोज विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें। 
आपके साथ से ही संभव है - सब पढ़े, सब बढ़े
-------------------------------------------------------------------

भूपेन्द्र नारायण सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद भदोही
-------------------------------------------------------------------

नामांकन महा अभियान की होगी मॉनिटरिंग

भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के सुअवसर पर इस जनपद के सभी विकास खण्डों में स्कूल चलो अभियान 2023 के अंतर्गत नामांकन का महाअभियान चलाया जाएगा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji