السبت، 15 أبريل 2023

परिषदीय स्कूलों के बच्चे दस दिन बिना बैग के जायेंगे स्कूल, इसी सत्र 2023-24 से होगी लागू नई व्यवस्था।

परिषदीय स्कूलों के बच्चे दस दिन बिना बैग के जायेंगे स्कूल, इसी सत्र 2023-24 से होगी लागू नई व्यवस्था।

लखनऊ। राज्य के परिषदीय स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे साल में दस दिन बिना बैग के स्कूल आएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत प्रदेश के स्कूलों में इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एससीईआरटी इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहा है। यह व्यवस्था इसी सत्र 2023-24 से लागू होगी।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों पर किताबों और बैग के बोझ को कम करने और उन्हें तनाव मुक्त अध्ययन का माहौल प्रदान करने पर बहुत ध्यान दिया गया है। इसमें दस दिनों तक बिना बैग के स्कूल आने की व्यवस्था काफी प्रभावी है। एनसीईआरटी ने इस पर काफी काम किया है और इसे लागू करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एससीईआरटी ने इसे प्रदेश में लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। स्कूलों में बच्चों को खेलकूद के माध्यम से गणित व विज्ञान पढ़ाने, उनके दिमाग पर किताबों का दबाव कम करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान इसे लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजकल बच्चों को स्किल डेवलपमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी चीजें और प्रैक्टिकल करके सीखने आदि के बारे में बताया जा रहा है। एनईपी में 50 फीसदी पढ़ाई वोकेशनल एजुकेशन पर फोकस की जा रही है।

ऐतिहासिक स्थल का भी दौरा भी करेंगे स्कूली बच्चे 

इस व्यवस्था के तहत बच्चों को उनके गांव, तहसील, जिला या राज्य के प्राचीन, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा सकता है या उनमें खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। जो बच्चों को भी प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि कार्य योजना तैयार कर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजी जाएगी। जहां से इसकी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर इसे प्रभावी बनाया जाएगा।

परिषदीय स्कूलों के बच्चे दस दिन बिना बैग के जायेंगे स्कूल, इसी सत्र 2023-24 से होगी लागू नई व्यवस्था। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji