الاثنين، 15 مايو 2023

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना : आवेदन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न दस्तावेज एवं पात्रता से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी एक ही पोस्ट में।

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना : आवेदन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न दस्तावेज एवं पात्रता से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी एक ही पोस्ट में।

अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई है। योजना के माध्यम से राज्य में नए स्कूल चलाए जाएंगे। जिसमें अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, मजदूरों के बच्चों का पंजीयन कर उन्हें शिक्षा प्रदान की जायेगी. साथ ही जिन बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है उन्हें शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे ही इस योजना का लाभ लेने के पात्र माने जाएंगे।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी जो जवाहर लाल नवोदय विद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु योजनान्तर्गत लाभार्थी बच्चों को प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं माध्यमिक तक की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जायेगी . यह योजना यूपी सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के नागरिकों के विकास और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए जारी की गई है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर वह अपने जीवन की गति को एक नया आकार दे सकता है।

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। 11 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कक्षा 12 तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।

योजना का नामअटल आवासीय विद्यालय योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरुआतयोगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभार्थीराज्य के बच्चे
सत्र2023-24
उद्देश्यगरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
आवेदनऑनलाइन
योजना नोटिफिकेशनयहाँ से डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइटupbocw.in

◾️अटल आवासीय विद्यालय की  विशेषताएं-

यूपी सरकार द्वारा मजदूरों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना में निम्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी-

  • मुफ्त शिक्षा की सुविधा
  • आवास और भोजन
  • स्वच्छ पेयजल की सुविधा
  • खेलकूद एवं मनोरंजन से संबंधित सुविधा
  • स्कूल ड्रेस की सुविधा
  • बच्चों की शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री

◾️अटल आवासीय विद्यालय योजना की पात्रता-

  • अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं के माता-पिता का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • छात्र और उसके माता-पिता का आधार कार्ड होना जरूरी है। यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ राज्य के केवल उन्हीं श्रमिकों के बच्चों को प्रदान किया जाएगा जो श्रम विभाग में पंजीकृत होंगे।
  • राज्य के सभी अनाथ एवं श्रमिक परिवारों के बच्चे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • छात्रों के पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
  • 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा।
  • इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
  • श्रमिक श्रेणी में प्रवेश के लिए वही बच्चे पात्र होंगे, जिनके माता या पिता ने पंजीकरण के बाद 1 अप्रैल, 2023 को कम से कम 3 वर्ष की बोर्ड सदस्यता पूरी कर ली है और अधिकतम 2 बच्चे हैं।
  • वहीं निराश्रित वर्ग में ऐसे बच्चे पात्र होंगे जो कोविड के कारण अनाथ हो गये हों और जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हों या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र हों. इनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच होनी चाहिए।
◾️एक विद्यालय में 80 छात्रों को मिलेगा प्रवेश-

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अटल आवासीय विद्यालयों के संचालन की गुणवत्ता के दृष्टिगत अटल आवासीय विद्यालय समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय (कक्षा 6) में चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 80 छात्रों को प्रवेश दिया. जाएगा, जिसमें 40 छात्र तथा 40 छात्राएं होंगी। अटल आवासीय विद्यालयों में छात्रों की चयन प्रक्रिया मंडल संचालन निगरानी समिति के द्वारा डीएम की अगुवाई में गठित वित्तीय निगरानी समिति के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी।

◾️अटल आवासीय विद्यालय योजना आवेदन प्रक्रिया-

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। सभी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब खुले हुए होम पेज में योजना के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करे।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने जिले का चयन करना है, पंजीकृत आधार संख्या और पंजीकृत संख्या दर्ज करें और आवेदन पत्र खोलने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें। फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज संलग्न करें।
  • अब फॉर्म को सबमिट करें।
      अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

◾️परीक्षा तिथि - कब कहाँ होगी परीक्षा

  • आगरा 18 जून 2023
  • अलीगढ़ 11 जून 2023
  • अयोध्या 7 जून 2023
  • आजमगढ़ 11 जून 2023
  • बांदा 28 मई 2023
  • बरेली 18 जून 2023
  • बस्ती 11 जून 2023
  • गोंडा 10 जून 2023
  • गोरखपुर 18 जून 2023
  • झांसी 28 मई 2023
  • कानपुर 18 जून 2023
  • लखनऊ 11 जून 2023
  • मेरठ 18 जून 2023
  • मिर्जापुर 14 जून 2023
  • मुरादाबाद 9 जून 2023
  • प्रयागराज 11 जून 2023
  • सहारनपुर 17 जून 2023
  • वाराणसी 25 मई 2023

हेल्पलाइन नंबर 1800 – 180 – 5412 का प्रयोग करें।

अटल आवासीय विद्यालय से सम्बंधित फॉर्म






उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना : आवेदन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न दस्तावेज एवं पात्रता से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी एक ही पोस्ट में। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji