الجمعة، 5 مايو 2023

अवकाश सरलीकरण के नाम पर घट गयी बेसिक शिक्षकों की छुट्टियाँ।

अवकाश सरलीकरण के नाम पर घट गयी बेसिक शिक्षकों की छुट्टियाँ।

   अभी हाल में ही विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में महानिदेशक महोदय के स्तर से जारी पत्र में सरलीकरण के नाम पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की कई छुट्टियों को शासन के अनुमोदनोपरांत समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में पिछले महीने स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से शासन को भेजे गए पांच सूत्री प्रस्ताव को शासन ने अनुमोदित भी कर दिया है।

   विभिन्न शिक्षक संगठनों का कहना है कि एक तरफ काम का दबाव बढ़ता ही जा रहा है और दूसरी तरफ जरूरी छुट्टियां भी समाप्त की जा रही है। यह शिक्षकों के साथ अन्याय और उत्पीड़न है। अवकाश की नई व्यवस्था को लेकर शिक्षक संगठन असमंजस की स्थिति में हैं। किसी को भी यह कतई नहीं भा रहा है लेकिन कुछ संगठन इसका स्वागत भी कर रहे हैं।

   यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना है कि बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) अधिकतम एक बार में 30 दिन का करने से महिला शिक्षकों में बहुत ही ज्यादा रोष है। पूर्व में यह अवकाश 90 दिन का मिलता था, बाद में इसे 45 दिन का किया गया और अब घटाकर 30 दिन का कर दिया है। फिलहाल देखने वाली बात यह है कि आने वाले दिनों में क्या और छुट्टियों पर शासन की ओर से कैची चलेगी या नही।

अवकाश सरलीकरण के नाम पर घट गयी बेसिक शिक्षकों की छुट्टियाँ। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji