الأربعاء، 17 مايو 2023

बीईओ और जिला समन्वयक के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित 4 शिक्षक समेत 10 का कटा वेतन और मानदेय।

बीईओ और जिला समन्वयक के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित 4 शिक्षक समेत 10 का कटा वेतन और मानदेय।

  • बीईओ और जिला समन्वयक के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित
  •  स्मार्ट क्लास के लिए चयनित 151 स्कूलों का हो रहा आकलन

ज्ञानपुर। ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पूर्व ही स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बिगड़ गई है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों के निरीक्षण में चार शिक्षक, पांच अनुदेशक और एक शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय काटा गया। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी डीघ फरहा रईस, ज्ञानपुर यशवंत सिंह, सुरियावां सुमन केसरवानी और डीसी एमडीएम सौरभ सिंह, डीसी ट्रेनिंग राजकुमार सिंह, रश्मि मिश्रा ने सात विद्यालयों का निरीक्षण किया।

इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर में रीना देवी, दिनेश चंद्र, केवटाहीं में पंकज यादव, मोढ़ में उमाकांत, कसियापुर में सुमन देवी भारती, सहायक अध्यापक प्रभाकर मिश्र अनुपस्थित मिले। भकोढ़ा में शिक्षक राम ईक्षा यादव, संतोष कुमार मिश्र, जगदीशपुर में शिक्षामित्र प्रमोद कुमार यादव, चकभूईधर में शिक्षक डबलू गैर हाजिर मिले।

खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण रिपोर्ट पर बीएसए ने सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय काट दिया। बीएसए ने बताया कि जिले के 151 स्कूल स्मार्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए उनकी कमियों आदि का आकलन कराया जा रहा है। उसी क्रम में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों और अनुदेशकों पर कार्रवाई की गई।

बीईओ और जिला समन्वयक के निरीक्षण में मिले अनुपस्थित 4 शिक्षक समेत 10 का कटा वेतन और मानदेय। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji