الثلاثاء، 6 يونيو 2023

अंशकालिक अनुदेशकों का ऑनलाईन नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण आज से होगा शुरू।

अंशकालिक अनुदेशकों का ऑनलाईन नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण आज से होगा शुरू। 


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश दिनांक 21 मार्च 2023 के अंर्तगत अंशकालिक अनुदेशकों के जिले में NIC द्वारा विकसित वेबसाइट samashikshaup.upsdc.gov.in के माध्यम से नवीन विद्यालय के लिये अनुबंध का तीन चरणों में नवीनीकरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट के अनुपालन में अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय के संविदा नवीनीकरण का प्रथम चरण दिनांक 6 जून, 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। अंशकालिक अनुदेशक नवीन विद्यालय के अनुबंध नवीनीकरण की समय सारिणी इस प्रकार है-

प्रथम चरण - 06 जून से 15 जून 2023 तक

प्रथम चरण में 100 से कम छात्र-छात्राओं के नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक के अनुबंध का ऑनलाइन नवीन विद्यालय हेतु नवीनीकरण किया जाना है। 

द्वितीय चरण - 16 जून से 26 जून 2023 तक

द्वितीय चरण में 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त पद के विरूद्ध ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नवीन विद्यालय हेतु अंशकालिक अनुदेशक के संविदा का नवीनीकरण किया जाना है।

तृतीय चरण - 26 जून से 30 जून 2023 तक

तृतीय चरण में म्यूचुअल नए स्कूल के लिए अंशकालिक अनुदेशकों के अनुबंध का नवीनीकरण किया जाना है।

अंशकालिक अनुदेशकों का ऑनलाईन नवीन विद्यालय के लिए अनुबन्ध नवीनीकरण आज से होगा शुरू। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji