الاثنين، 24 يوليو 2023

समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से लिंक/वेरीफिकेशन किये जाने के सम्बन्ध में

समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से लिंक/वेरीफिकेशन किये जाने के सम्बन्ध में


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद,

जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), समस्त जनपद,

खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त विकास खण्ड/नगर क्षेत्र,

समर्थ पोर्टल के सभी दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से जोड़ने/सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। यह काम अनिवार्य रूप से करना होगा. अद्यतन विकासखण्डवार आँकड़ों का विश्लेषण संलग्न तालिका के अनुसार किया गया, जिसमें पाया गया कि- ◾प्रदेश में केवल 11 प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का सत्यापन विशेष शिक्षकों/नोडल शिक्षकों द्वारा किया जा सका है।

◾112 ब्लॉक/नगर क्षेत्र में प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से एक भी दिव्यांग छात्र का सत्यापन नहीं किया गया है। यह स्थिति अत्यंत निराशाजनक है.

◾प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से 24 ब्लॉक/नगर क्षेत्र में 50 से 100 प्रतिशत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का डाटा सत्यापित किया जा चुका है। दिव्यांग बच्चों का सत्यापन कराया जा चुका है। जिन ब्लॉकों/जिलों के माध्यम से सराहनीय कार्य किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है-

सिधौली (सीतापुर) 76. 1 प्रतिशत सिकंदराराऊ (हाथरस) 78.1 प्रतिशत नगर क्षेत्र बिसवां (सीतापुर) 78.3 प्रतिशत कसमण्डा (सीतापुर) 82.5 प्रतिशत प्रथम (सीतापुर) 83.5 प्रतिशत असोहा (उन्नाव) 88. 9 प्रतिशत नगर क्षेत्र सिकन्दराराऊ (हाथरस) 100 प्रतिशत

अत: कृपया यथाशीघ्र समर्थ पोर्टल के सभी दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से जोड़ना/सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से महानिदेशक (स्कूल शिक्षा)

समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से लिंक/वेरीफिकेशन किये जाने के सम्बन्ध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji