الأربعاء، 26 يوليو 2023

तेजी से फैल रही आखों की संक्रामक बीमारी, आई- फ्लू के बारे में दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश।

तेजी से फैल रही आखों की संक्रामक बीमारी, आई- फ्लू के बारे में दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश।

वर्तमान में बारिश की वजह से देश के कई प्रदेशों में बाढ की स्थिति बनी हुई है। तेज बारिश की वजह से न सिर्फ लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बल्कि आंखों से जुडी बीमारियां भी तेजी से बढने लगी है । जिसमे आई फ्लू के केस लगातार बढ रहे है ।

आई फ्लू आंखों के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं। बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसी समस्यासं बढ जाती है। जिसकी वजह से आंखों से जुडी परेशानियां होने लगती है ।

आई फ्लू को पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है जोकि बारिश के मौसम में होने वाली आँखों की एक प्रमुख समस्या है।इसके कारण आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है।

आई फ्लू फैलने के कारण :-

दरअसल, बारिश के गंदे पानी मे नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा आई फ्लू से पीडित लोंगो के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखो को छुने एव पीडित व्यक्ति के कपडे प्रयोग करने से आई फ्लू होने की आशंका बढ़ जाती है ।

आई फ्लू फैलने के लक्षण :-

• लाल सूजनयुक्त
• आंखो में सफेद रंग का कीचड दिखाई देना
• आंखों से पानी बहना
• आंखों मे दर्द
• आंखों मे जलन या खुजली होना
• आंखों के आसपास की त्वचा में सफेद या लाल दाग होना

आई फ्लू से बचने उपाय :-

• हाथो को नियमित अंतराल पर साबुन से जरूर धोए।
• आंखो का छुने से पहले व बाद हाथ धोन से संक्रमण का खतरा कम रहता है
• संकमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखे हाथ बिल्कुल न मिलाऐं
• आंखो मे जलन होने और लाल होने पर स्वच्छ पानी से धोएं
• गन्दे हाथ आंखो के पास न ले जाऐ
• आंखो को खुजाएं नही
• आंखो पर चश्मा जरूर लगाएं
• आपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कास्मेटिक्स ( आंखों के मेकअ) आदि को किसी से साझा न करें ।
• अपने रूमाल तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं ।
• टीवी या मोबाइल देखने से बचें ।

आई फ्लू होने पर क्या करें :-

• आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें ।
• आंखों का साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपडे का प्रयोग करें ।
• आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत वाहिनी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें।
• सभी वाहिनियों में तैनात चिकित्सा अधिकारी वाहिनी के जवानों एवं कैम्प परिसर अथवा कैम्प परिसर के नजदीक रह रहें।
• परिवारजनों को आई फ्लू से बचाव के बारें में जागरूक करें ।

आदेश देखें 👇


तेजी से फैल रही आखों की संक्रामक बीमारी, आई- फ्लू के बारे में दिशा-निर्देश जारी करने के आदेश। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji