الأحد، 9 يوليو 2023

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों को दिए जाएंगे दो-दो टैबलेट, उपस्थिति के साथ योजनाओं की हो सकेगी बेहतर निगरानी।

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों को दिए जाएंगे दो-दो टैबलेट, उपस्थिति के साथ योजनाओं की हो सकेगी बेहतर निगरानी।

लखनऊ : विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ- साथ योजनाओं की बेहतर ढंग से निगरानी के लिए सरकार यह सुविधा देने जा रही है। अभी इन स्कूलों में उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, पाठ्य- पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रख रखाव सहित 14 रजिस्टर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। विभिन्न योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसका ताजा डाटा भी उपलब्ध हो सकेगा।


  • पहले चरण में स्कूलों को भेजे जा रहे 2.09 लाख टैबलेट
  • उपस्थिति के साथ योजनाओं की हो सकेगी बेहतर निगरानी


निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिषदीय स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों को पहले चरण में 2.09 लाख टैबलेट भेजे जा रहे हैं। बाकी टैबलेट दूसरे चरण में स्कूलों में भेजे जाएंगे। स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से आनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सरल एप सहित कई जरूरी एप इस पर मौजूद रहेंगे। निपुण लक्ष्य के बाद उसे स्कैन कर आसानी से अपलोड किया जा सकेगा। स्कूलों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और दूसरा टैबलेट वरिष्ठ शिक्षक के पास रहेगा। टैबलेट पर बायोमीट्रिक उपस्थिति की भी व्यवस्था है। किस- किस विद्यार्थी को पाठ्य पुस्तक सहित विभिन्न लाभ मिल रहे हैं, उसका पारदर्शी तरीके से सत्यापन भी हो सकेगा । विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसे इससे लिंक किया जाएगा। 

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों को दिए जाएंगे दो-दो टैबलेट, उपस्थिति के साथ योजनाओं की हो सकेगी बेहतर निगरानी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji