الخميس، 10 أغسطس 2023

Nipun Bharat Tracker 2022-23 : कक्षा 1 के लिए निपुण भारत आकलन ट्रैकर की पीडीएफ आप यहां से डाउनलोड करें।

Nipun Bharat Tracker 2022-23: कक्षा 1 के लिए निपुण भारत आकलन ट्रैकर की पीडीएफ आप यहां से डाउनलोड करें।

वार्षिक ट्रैकर (2022-2023) निपुण भारत ट्रैकर कक्षा 1

शैक्षणिक सत्र 2022-23 कुल 32-35 सप्ताह का होगा, जिसमें से कम से कम 22 सप्ताह शिक्षण कार्य के लिए होंगे। भाषा के लिए प्रत्येक दिन 3 कालांश होता हैं। प्रथम एवं तृतीय कालांश में कक्षा में शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण कार्य करें। दूसरे पीरियड में पाठ योजना के साथ-साथ कार्यपुस्तिका के पाठों पर भी काम करें। प्रत्येक दिन के कार्य के बाद, इस ट्रैकर को भरें। इससे आप नियमित रूप से जान सकेंगे कि अब तक कितना काम हुआ है.

जब आप प्रत्येक दिन की सीखने की योजना पर काम करते हैं तो इस ट्रैकर पर संबंधित गोले पर निशान लगाएं। साप्ताहिक शिक्षण योजना, दैनिक शिक्षण योजना एवं मूल्यांकन एवं पुनरीक्षण अध्यायों में शैक्षणिक सत्र के शिक्षण कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई है। इन अध्यायों और पाठ योजनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

CLICK HERE - Nipun Bharat Tracker Class 1 | निपुण भारत आकलन ट्रैकर कक्षा 1 Pdf डाउनलोड करें

Nipun Bharat Tracker 2022-23 : कक्षा 1 के लिए निपुण भारत आकलन ट्रैकर की पीडीएफ आप यहां से डाउनलोड करें। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji