الجمعة، 25 أغسطس 2023

मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवरूद्ध वेतन के बकाया भुगतान (Arrear) की सरल प्रक्रिया, देखें

मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवरूद्ध वेतन के बकाया भुगतान (Arrear) की सरल प्रक्रिया, देखें

स्टेप 1- मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉग इन करें।

https://ehrms.upsdc.gov.in

स्टेप 2- पोर्टल खुलने पर GENERAL विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3- सामान्य तौर पर आखिरी विकल्प ONLINE REQUEST पर क्लिक करें।

स्टेप 4- ऑनलाइन रिक्वेस्ट पर क्लिक करते ही ARREARS का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5- ARREARS पर क्लिक करने के बाद APPLY ARREAR पर क्लिक करें।


स्टेप 6- अब ओपन विंडो में वह आदेश संख्या और दिनांक दर्ज करें जिस आदेश से वेतन बहाल किया गया है, अपने बीईओ का मानव संपदा कोड दर्ज करें।

चरण 7- अब Chose File पर जाएं और उस आदेश की कॉपी अपलोड करें।

ध्यान रखें-: रिपोर्टिंग ऑफिसर बीईओ को ही बनाएंगे क्योंकि बीईओ ही आपकी रिक्वेस्ट को आगे फॉरवर्ड करेंगे।

स्टेप 8- दिए गए DECLARATION विकल्प पर क्लिक करें और सबमिट पर क्लिक करें। 

अब आपका बकाया एरियर हेतु आवेदन पूर्ण हो गया है, अब बीईओ द्वारा अग्रसारित किए जाने के बाद यह लेखा कार्यालय में दिखना शुरू हो जाएगा। लेखा कार्यालय से उस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जारी वेतन खाते में भेजा जाएगा।

टिप्पणी- अवरुद्ध वेतन हेतु आवेदन करते समय निम्नलिखित चार मुख्य प्रपत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना सुनिश्चित करें

1-वित्त एवं लेखाधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र जिसमें सम्पूर्ण विवरण लिखा हो

2-अवरुद्ध वेतन संबंधी आदेश

3-अवरूद्ध वेतन बहाली सम्बन्धी आदेश

4- लॉक उपस्थिति के स्क्रीनशॉट की कॉपी

नोट- किसी भी विकास क्षेत्र, जिले में ऑनलाइन आवेदन के बाद ऑफलाइन हार्ड कॉपी भी ब्लॉक या जिले पर जमा करने की बात कही जा रही है, इसलिए आप इस संबंध में अपने बीईओ कार्यालय से संपर्क अवश्य करें। 

मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवरूद्ध वेतन के बकाया भुगतान (Arrear) की सरल प्रक्रिया, देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji