السبت، 5 أغسطس 2023

बीएसए द्वारा वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षक ने RTI के तहत बीएसए से मांगा जवाब, देखें किन प्रश्नों के तहत मांगा जवाब?

बीएसए द्वारा वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षक ने  RTI के तहत बीएसए से मांगा जवाब, देखें किन प्रश्नों के तहत मांगा जवाब?

जुलाई माह में सामूहिक रूप से बिना किसी स्पष्टीकरण के नवीन नामांकन में कमी के कारण 150 से अधिक विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन रोके जाने से नाराज जागरूक शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उन्नाव से सूचना अधिकारी अधिनियम के तहत एक प्रश्न पूछा था कि आखिर किस नियम के तहत वेतन रोकने की कार्रवाई की गई, गौरतलब है कि जब से जिले में नए बीएसए संगीता सिंह ने कार्यभार संभाला है, तब से आए दिन कभी एआरपी तो, कभी मामूली कारणों से शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी होता रहता है। 

पूरी आरटीआई आप खुद ही पढ़ें और देखें शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्न...

बीएसए द्वारा वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षक ने RTI के तहत बीएसए से मांगा जवाब, देखें किन प्रश्नों के तहत मांगा जवाब? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji