الخميس، 7 سبتمبر 2023

विद्यालय निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर सूचना एकत्र करने का महानिदेशक ने दिया निर्देश।

विद्यालय निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर सूचना एकत्र करने का महानिदेशक ने दिया निर्देश।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा - विजय किरन आनन्द 

समस्त DIET Principal, BSAs, DIET Mentors, BEOs, DTF & BTF Members, DCTs, SRGs, ARPs, DCs, कृपया ध्यान दें*

आप सभी के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण/भ्रमण किया जा रहा है तथा शिक्षकों को शिक्षा-शिक्षण में आ रही शैक्षणिक समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। आप अवगत है कि छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति “निपुण भारत” कार्यक्रम की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर सूचना एकत्र करें :-

👉 विद्यालय में कुल नामांकन, 

👉 निरीक्षण/भ्रमण के दिन विद्यालय में बच्चों की औसत उपस्थिति, 

👉 कितने प्रतिशत बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में है,  

👉 कितने प्रतिशत बच्चे के पास स्कूल बैग है।  

अत: विद्यालय निरीक्षण के उपरांत सूचना व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से,

*महानिदेशक*,

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।

विद्यालय निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर सूचना एकत्र करने का महानिदेशक ने दिया निर्देश। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji