الاثنين، 30 يناير 2023

OPS को बताया अर्थव्यवस्था के लिए खतरा : पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बोले- पुरानी पेंशन अपनाने वाले राज्य 2030 तक हो सकते हैं दिवालिया..

OPS: पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बोले- पुरानी पेंशन अपनाने वाले राज्य 2030 तक हो सकते हैं दिवालिया..

पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने पुरानी पेंशन अपनाने वाले राज्यों के बारे में कहा कि ऐसे राज्य 2030 तक दिवालिया हो सकते हैं, जो पुरानी पेंशन लागू कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ बिबेक देबरॉय ने इसे खतरनाक चलन करार दिया है।

  डॉ. देबरॉय ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रणाली के दुष्परिणाम कुछ वर्षों के बाद पता चलेंगे. अमर उजाला से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जो राज्य इसे लागू कर रहे हैं, वे इसके गंभीर आर्थिक परिणामों की अनदेखी कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नई पेंशन योजना के पीछे राजनीतिक और आर्थिक कारण क्या थे। उन्होंने कहा, अगर हम करदाताओं का दायरा बढ़ाना चाहते हैं तो हमें धीरे-धीरे ऐसी व्यवस्था लानी चाहिए जहां कोई छूट न हो.


आदरणीय शिक्षक गण आप हमारे Whatsapp Group और Facebook Group से जुड़ सकते है!  


 

OPS को बताया अर्थव्यवस्था के लिए खतरा : पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बोले- पुरानी पेंशन अपनाने वाले राज्य 2030 तक हो सकते हैं दिवालिया.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji