الجمعة، 20 يناير 2023

UP बोर्ड परीक्षा: शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा ड्यूटी प्रक्रिया बदली, डीआईओएस लगाएंगे शिक्षको की ड्यूटी...

UP बोर्ड परीक्षा: शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा ड्यूटी प्रक्रिया बदली, डीआईओएस लगाएंगे शिक्षको की ड्यूटी...



झांसी में माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रयागराज बोर्ड ने शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया में एक बार फिर बदलाव किया है. इस बार डीआईओएस द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जबकि पिछली बार यह ड्यूटी बोर्ड ने लगाई थी। हालांकि 21 जनवरी से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षकों की नियुक्ति ऑनलाइन कर दी गई है। दूसरे सर्किल के परीक्षक प्रायोगिक परीक्षा कराएंगे। डीआईओएस ओपी सिंह ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की ड्यूटी के मामले पर चर्चा हुई, प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. ज्ञात हो कि पिछले सत्र की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक आदि की ड्यूटी बोर्ड ने ही लगाई थी। लेकिन इस सत्र में यह जिम्मेदारी डीआईओएस को दी गई है। लिखित परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आदि की ड्यूटी अब डीआईओएस द्वारा ही लगाई जाएगी। पिछले सत्र में ऑनलाइन डयूटी के चलते कई शिक्षक दूर के परीक्षा केंद्रों पर तैनात थे, जिससे परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। वर्चुअल बैठक में जिले के अधिकारियों को परीक्षा को लेकर निर्देशित किया गया है

UP बोर्ड परीक्षा: शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा ड्यूटी प्रक्रिया बदली, डीआईओएस लगाएंगे शिक्षको की ड्यूटी... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji