الأحد، 26 فبراير 2023

लम्बे इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालय में तैनात रसोइयों को मिलेगा अब ₹2000 प्रति माह की दर से मानदेय।

लम्बे इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालय में तैनात रसोइयों को मिलेगा अब ₹2000 प्रति माह की दर से मानदेय।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) बनाकर खिलाने वाली महिला रसोइयों के सामने मानदेय का संकट गहरा गया है। जो महिला रसोइए अपने हाथों से खाना बनाकर स्कूल में बच्चों का पेट भरती हैं, उनके बच्चे और परिवार के लोग पिछले कई महीने से मानदेय के इंतजार में हैं। 

पिछले सत्र तक इन महिला रसोइयों को 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जाता था। किंतु इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से इनका मानदेय बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि रसोइयों को बढ़े हुए मानदेय का भुगतान सरकार समय से करेगी।




लम्बे इंतजार के बाद परिषदीय विद्यालय में तैनात रसोइयों को मिलेगा अब ₹2000 प्रति माह की दर से मानदेय। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji