الجمعة، 10 فبراير 2023

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 क्या है ? What is the Right to Education Act 2009 ?

क्या है निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ? What is the Right to Education Act 2009 ?



    राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं संविधान के अनुच्छेद 45 में शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा (RTE) की व्यवस्था करने के निर्देश इस अधिनियम में दिए गए हैं। इस एक्ट को 1 दिसंबर 2002 को 14 वर्ष तक के बच्चों हेतु निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार को “मूल अधिकार” बनाने एवं बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने हेतु माता पिता एवं अभिभावक का मूल्य कर्तव्य निश्चित करने के लिए संविधान में संशोधन 86 वा संशोधन अधिनियम 2002 पारित किया गया। इस संशोधन के तहत संविधान में एक नया अनुच्छेद 21 A जोड़ा गया, 45 अनुच्छेद में संशोधन किया गया।

RTE से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर अवश्य जानें

🔖Right to education (RTE) act 2009 कब लागू किया गया? 

@ 1 अप्रैल 2010( J&K मे नहीं)


🔖निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को मूल अधिकार के रूप में किस अनुच्छेद में से जोड़ा गया था? 

@ अनुच्छेद 21-A


🔖शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक कक्षाओं में छात्र एवं शिक्षक का अनुपात कितना होता है? 

@ 1:30


🔖RTE 2009 के तहत शिक्षक के लिए 1 सप्ताह में न्यूनतम कितने घंटे कार्य होते हैं? 

@ 45 घंटे


🔖RTE 2009 के तहत प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे का कार्य दिवस होते हैं? 

@ 800 घंटे 200 दिन


🔖निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा (RTE) के अधिकार में किस आयु वर्ग के बच्चों को रखा गया है? 

@ 4 से 14 वर्ष तक


🔖RTE 2009 के तहत प्राइवेट स्कूलों में कितने प्रतिशत सीटें निर्धन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं? 

@ 25%


🔖RTE को लोकसभा में कब पारित किया गया? 

@ 4 अगस्त 2009


🔖School Management Committee का अध्यक्ष कौन होता है? 

@ अभिभावक


🔖राज्यसभा में RTE एक्ट कब पारित किया गया? 

@ 20 जुलाई 2009


🔖RTE को राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी कब प्रदान की गई? 

@ 26 अगस्त 2009


🔖यदि प्राथमिक स्तर पर 150 से अधिक बच्चे हो तो इनके लिए क्या प्रावधान है? 

@ एक प्रधानाध्यापक एवं 5 शिक्षक


🔖RTE 2009 के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर अर्थात कक्षा 6 से 8 हेतु छात्र एवं शिक्षक का अनुपात होना चाहिए? 

@ 35:1 (35 बच्चों पर 1 शिक्षक)


🔖उच्च प्राथमिक स्तर पर अर्थात कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कितने बच्चे होने पर प्रधानाध्यापक की Appointment (नियुक्ति) होगी? 

@ 100 से अधिक


🔖RTE 2009 के अनुसार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक यदि प्रवेश दिए गए छात्रों की संख्या 200 से अधिक है तो विद्यार्थी एवं शिक्षक का अनुपात क्या होगा? 

@ 40:1


🔖RTE के तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे एवं कार्य दिवस होंगे? 

@ 1000 घंटे, 220 दिन


🔖यदि प्राथमिक स्तर पर एक विद्यालय में कुल 240 बच्चे हैं तो इसके लिए कितने अध्यापक होंगे। 

@ 6 अध्यापक


🔖RTE 2009 के अनुसार प्राथमिक स्तर पर एक अध्यापक को प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाना होगा? 

@ 4 घंटे


🔖RTEके तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर एक अध्यापक को प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाना होगा? 

@ साढे 4 घंटे


🔖RTE 2009 की किस धारा में यह बताया गया है कि बच्चों को शारीरिक दंड देना और प्रताड़ित करना मना है? 

@ धारा 17


🔖RTE का Official Name क्या है?

निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 

@ अधिनियम 2009 (The right of children to free and compulsory Education Act, 2009)


🔖RTE Act – 2009 के अनुसार कितने वर्ष के अंदर प्रत्येक बसावट के पास सरकारी स्कूल होगा? 

@ 3 वर्ष


🔖कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 के लिए विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की दूरी कितनी होना चाहिए? 

@ 1 किलोमीटर के अंदर


🔖कक्षा 6 से 8 हेतु विद्यालय कितनी दूरी पर होगा? 

@ 3 किलोमीटर


🔖एक 9 साल के बच्चा जो पहले कभी स्कूल नहीं गया हो को RTE के अनुसार किस कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा? 

@ चौथी कक्षा में ( धारा 4 के अनुसार)


🔖RTE Act 2009 मे कुल धाराएं, अध्याय एवं अनुसूचियां कितनी है? 

@ धाराएं-38, अध्याय-7, अनुसूची-1 


🔖किस अध्याय में सर्वाधिक धाराएं हैं? 

@ अध्याय 4 (12-28) 16 धाराएं


🔖RTE Act 2009 की किस धारा के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति(School Management Committee) का प्रावधान है? 

@ धारा 21


🔖RTE धारा 17 का प्रावधान है? 

@ बच्चों को शारीरिक दंड नहीं देना


🔖शिक्षा अधिनियम 2009 की किस धारा में छात्र एवं शिक्षक अनुपात का वर्णन है? 

@ धारा 25 में


🔖RTE की किस धारा में यह बताया गया है कि शिक्षक Private Tuition नहीं पढ़ा सकता? 

@ धारा 28


🔖शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक्ट (RTE) 2009 में इस पर ध्यान नहीं दिया गया है? 

@ 14 वर्ष के पश्चात शिक्षा


🔖छात्र एवं शिक्षक अनुपात में क्या प्रधान अध्यापक शामिल होगा? 

@ नहीं


🔖RTE अधिनियम 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को किस शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत पढ़ना चाहिए? 

@ समावेशी शिक्षा व्यवस्था


🔖RTE एक्ट की कौन सी धारा अध्यापकों के कर्तव्य से संबंधित है? 

@ धार 24


🔖एक प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक में कुल 62 विद्यार्थी है RTE अधिनियम 2009 के अनुसार वह कितने शिक्षक उपलब्ध कराने होंगे? 

@ 03 शिक्षक


🔖एक प्राथमिक शिक्षक को शिक्षक और तैयारी के लिए कितने कार्य घंटे प्रति सप्ताह RTE एक्ट 2009 के अंतर्गत विहित किए गए हैं? 

@ 45


🔖भारत सरकार ने बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू किया था? 

@ 2009 में


🔖भारत शिक्षा को बच्चों का मौलिक अधिकार घोषित करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया ह? 

@ 135 ब


🔖शिक्षा का अधिकार अधिनियम संपूर्ण देश में कब लागू किया गया? 

@ 1 अप्रैल 2010


🔖निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 के अनुसार, 200 बालकों पर शिक्षकों की संख्या कितनी होगी? 

@ 05


🔖निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) का विस्तार किस राज्य में नहीं किया गया? 

@ जम्मू कश्मीर

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 क्या है ? What is the Right to Education Act 2009 ? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji