الخميس، 2 فبراير 2023

इस बार बेसिक के छात्रों को किताबों के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार। स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चों के बैग में नई किताबें आ जाएंगी।

प्रदेश में पहली बार प्राइमरी स्कूल खुलने से बच्चे नई किताबों के संग पढ़ाई करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने पुस्तकों और कार्यपुस्तिकाओं का वितरण शुरू कर दिया है। राज्य के सभी बीएसए कार्यालयों में एक लाख से अधिक पुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएं भेजी जा चुकी हैं। सभी पुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएँ मार्च के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएँगी। ताकि बच्चों को पिछले सालों की तरह किताबों के लिए मुसीबत का सामना न करना पड़े।


 वर्तमान सत्र 2022-23 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधा सत्र बीत जाने के बाद पुस्तकें प्राप्त हुई थी। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। शिक्षकों ने पुरानी किताबों से बच्चों को पढ़ाया। नवंबर तक बच्चों को किताबें बांटी गईं। इसको लेकर विभाग में खासा रोष देखने को मिला। जिसके चलते महानिदेशक विद्यालय विजय किरण आनंद ने निविदाएं समय से कराकर जिले में पुस्तकें पहुंचाने के निर्देश जारी किए. किताबों का वितरण शुरू हो गया है।

इस बार बेसिक के छात्रों को किताबों के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार। स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चों के बैग में नई किताबें आ जाएंगी। बीएसए ने किताबों के वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। वितरण के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया गया है. स्कूलों से विद्यार्थियों के नंबर मांगे जा रहे हैं। हर हाल में मार्च में स्कूलों में किताबें पहुंचा दी जाएंगी।

लखनऊ को मिली 1.89 लाख किताबें। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि लखनऊ में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों की संख्या करीब दो लाख है. उन्हें लगभग 17 लाख पुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएँ वितरित की जाती हैं। अप्रैल माह से शुरू हुए सत्र के लिए विभाग को 1.89 लाख पुस्तकें प्राप्त हुई थीं। इनमें वाटिका, फुलवारी, इंग्लिश रीडर, इतिहास, भारत की महान विभूतियां, गणितीय ज्ञान समेत अन्य किताबें शामिल हैं।

बेसिक स्कूलों में 1 अप्रैल 2023 से नया सत्र शुरू होगा। वर्तमान सत्र के छात्र संख्या के अनुपात में जिलेवार पुस्तकें भेजी जा रही हैं। ताकि स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चों को किताबें दी जा सकें।

 पवन सचान, पाठ्य पुस्तक अधिकारी

इस बार बेसिक के छात्रों को किताबों के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार। स्कूल खुलने के पहले दिन से ही बच्चों के बैग में नई किताबें आ जाएंगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji