Sunday 5 February 2023

सूचना : सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोले जाने के सम्बंध में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोले जाने के सम्बंध में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी  सूचना


बेटियों के भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित रखने के लिए सरकार लगातार कोई न कोई आकर्षक  योजना लेकर आती रहती है. सरकार ने इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की है. इस योजना की विशेषता यह है कि इसमें निवेश करने से आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों से बच जाएंगे। साथ ही इसमें निवेश करने से आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी। 

डाक विभाग द्वारा जारी सूचना

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा आज़ादी महोत्सव (AKAM) AMRITPEX-Plus प्रोग्राम के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में दिनांक 09.02.2023 व 10.02.2023 को 10 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोला जाना सुनिश्चित किया जाना है।

उक्त प्रोग्राम के अंतर्गत दिनांक 09.02.2023 एवं 10.02.2023 को प्रयागराज मण्डल के प्रत्येक डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते खोले जायेंगे। 10 वर्ष तक की बालिका के अभिभावक किसी भी डाकघर में निम्न दस्तावेज़ लेकर आयें और बिटिया के उज्जवल भविष्य हेतु सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।

(आकर्षक ब्याज दर 7.6%)




आवश्यक प्रमाण पत्र

1. बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र

2. अभिभावक (माता अथवा पिता में से किसी का आधार कार्ड)


बेटियों को दें उज्जवल भविष्य की सौगात

सुकन्या समृद्धि खाते के साथ


👉 योजना की मुख्य विशेषताएँ :-

• रुपये 250 की न्यूनतम राशि के साथ खाता खोला जा सकता है।

• खाता 10 वर्ष तक आयु की बालिका के माता-पिता द्वारा खोला जा सकता है। एक बालिका के लिए केवल एक खाता स्वीकार्य है और एक परिवार में केवल 2 खाते ही स्वीकार्य है।

• एक वर्ष मे न्यूनतम रुपये 250/- और अधिकतम रुपये 150000/- जमा किया जा सकता है।

• खाता खोलने के 21 वर्ष पर परिपक्वता।

• आवश्यकता पड़ने पर बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर 50 प्रतिशत तक राशि निकालने की सुविधा ।

• आकर्षक ब्याज दर 7.6 प्रतिशत।

• भारत के किसी भी डाकघर से खाते मे राशि जमा की जा सकती है तथा किसी भी डाकघर व बैंक मे स्थानांतरित किया जा सकता है।


आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर देख सकते हैं।


सूचना : सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोले जाने के सम्बंध में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji