Saturday 8 April 2023

कंवर्जन कॉस्ट की बढ़ी हुई दर लागू.. अब प्राथमिक विद्यालयों में परिवर्तन लागत की दर ₹ 5.45 प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ₹ 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन होगी।

कंवर्जन कॉस्ट की बढ़ी हुई दर लागू.. अब प्राथमिक विद्यालयों में परिवर्तन लागत की दर ₹ 5.45 प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ₹ 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन होगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिवर्तन लागत मद हेतु SNA UP17 (State Bank of India) के माध्यम से अंतिम (पंचम) किश्त के आवंटन के सम्बन्ध में ।

भारत सरकार में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने भले ही अक्टूबर 2022 में मध्याह्न भोजन की परिवर्तन लागत की दरों में वृद्धि किया हो परंतु अब तक इसे धरातल पर लागू नहीं किया जा सका था। इसी क्रम में अक्टूबर 2022 में शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अर्थात यानि मिड डे मील योजना के अन्तर्गत परिवर्तन लागत की दरों में वृद्धि करते हुए प्राथमिक स्तर पर 5.45 रूपए एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 8.17 रूपए देने का फैसला किया था। संशोधित दरें एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होनी थी। जिसे अब से लागू किया जा रहा है।





अभी तक की कनवर्जन कॉस्ट दर 

प्राथमिक विद्यालय हेतु परिवर्तन लागत

  • नवम्बर 2010 से मार्च 2011 = 2.69 रुपये
  • अप्रैल 2011 से मई 2012 = 2.89 रुपये
  • जुलाई 2012 से मई 2013 = 3.11 रुपये
  • जुलाई 2013 से मई 2014 = 3.34 रुपये
  • जुलाई 2014 से जून 2015 = 3.59 रुपये
  • जुलाई 2015 से 3 जनवरी 2016 = 3.76 रुपये
  • 4 जनवरी 2016 से जून 2016 तक =3.86 रुपये
  • जुलाई 2016 से 14 नवम्बर 2018 तक = 4.13 रुपये
  • 15 नवंबर 2018 से जून 2019 तक = 4.35 रुपये
  • जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक = 4.48 रुपये
  • अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2022 तक = 4.97 रुपये

      जूनियर विद्यालय हेतु परिवर्तन लागत 

  • नवंवर 2010 से मार्च 2011 = 4.04 रुपये   
  • अप्रैल 2011 से मई 2012 = 4.33 रुपये   
  • जुलाई 2012 से मई 2013 = 4.65 रुपये   
  • जुलाई 2013 से मई 2014 = 5.00 रुपये
  • जुलाई 2014 से जून 2015 = 5.38 रुपये
  • जुलाई 2015 से 3 जनवरी 2016 = 5.64 रुपये
  • 4 जनवरी 2016 से जून 2016 तक = 5.78 रुपये
  • जुलाई 2016 से 14 नवम्बर 2018 तक = 6.18 रुपये
  • 15 नवंबर 2018 से जून 2019 तक = 6.51रुपये
  • जुलाई 2019 से मार्च 2020 तक = 6.71 रुपये
  • अप्रैल 2020 से 30 सितम्बर 2022 तक = 7.45 रुपये 

कंवर्जन कॉस्ट की बढ़ी हुई दर लागू.. अब प्राथमिक विद्यालयों में परिवर्तन लागत की दर ₹ 5.45 प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ₹ 8.17 प्रति छात्र प्रतिदिन होगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji