السبت، 18 فبراير 2023

विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) का पूरा डाटा अब होगा ऑनलाइन

विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) का पूरा डाटा अब होगा ऑनलाइन 

विद्यालय प्रबन्ध समिति

उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में एसएमसी (विद्यालय प्रबंध समिति) की समस्त जानकारी को ऑनलाइन किया जाएगा|। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष से लेकर सदस्यों का समस्त विवरण मोबाइल नंबर सहित प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने SMC सदस्यों का नाम प्रेरणा पोर्टल पर अंकित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए है।

बेसिक स्कूलों में गठित नवीन विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का पूरा डाटा अब बहुत जल्द ऑनलाइन होगा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष से लेकर सदस्यों के नाम की पूरी जानकारी के साथ प्रेरणा पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड किए जाएगा। शासन में बैठे अफसर एक क्लिक में विद्यालय प्रबंध समिति के बारे में जान सकेंगे। बीएसए बिजनौर ने खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर अध्यापकों को विद्यालय प्रबंध समिति से सम्बंधित समस्त  जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जैसा कि समस्त परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन होता है। विद्यालय प्रबंध समिति की पारदर्शिता और प्रभावी आधारभूत सुविधाओं एवं शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन एवं अनुश्रवण हेतु समस्त सदस्यों एवं अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का नाम उनके मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अंकित कराया जायेगा।

विद्यालय प्रबंध समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं। जिनमे 11 सदस्य स्कूल के बच्चों के माता पिता होते हैं। 50 प्रतिशत महिलाओं का होना जरुरी है। विद्यालय प्रबंध समिति में प्रधानाध्यापक, एएनएम, लेखपाल, ग्राम पंचायत सदस्य शामिल होते है। सभी मिलकर एक अध्यक्ष को चुनते हैं। एसएमसी (विद्यालय प्रबंध समिति ) से सम्बंधित पूरी जानकारी ऑनलाइन होगी। प्रेरणा पोर्टल पर एसएमसी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम मोबाइल नम्बर सहित डाले जा रहे हैं। बहुत जल्द काम पूरा होगा।

जयकरन यादव, बीएसए बिजनौर 



विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) का पूरा डाटा अब होगा ऑनलाइन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji