السبت، 11 فبراير 2023

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड

UP B.ed. JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड 


UP B.E.d JEE 2023 : प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन (पंजीकरण) आवेदन शुरू हो गए। छात्र www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।

👉UPBEd: उत्तर प्रदेश बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आवेदन निर्देश पुस्तिका क्लिक करके करें डाऊनलोड

👉 बीएड आवेदन करने के लिए सीधे यहां क्लिक करें।

UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:👇

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
  • अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
  • आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
  • जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।


UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें आवेदन हेतु निर्देश और स्टेप बाय स्टेप गाइड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji