Friday 10 March 2023

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नव साक्षरों को दिनांक 19.03.2023 (दिन रविवार) पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बज तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु NIOS पंजीकरण प्रपत्र भरवाने के संबंध में ।

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नव साक्षरों को दिनांक 19.03.2023 (दिन रविवार) पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बज तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु NIOS पंजीकरण प्रपत्र भरवाने के संबंध में ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
समस्त जनपद,
     नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वे ऐप के माध्यम चिन्हित 15 + वयवर्ग के निरक्षरों को चिन्हित वालेण्टियरों द्वारा दीक्षा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन कक्षाओं का संचालन तथा भारत सरकार के पत्र दिनांक 14.02.2023 के साथ संलग्न NIOS पंजीकरण प्रपत्र पर दिनांक 19.03.2023 पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बज तक मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा कराने हेतु नव साक्षरों का डाटा भरवाने के निर्देश दिये गये थे ।
दिनांक 01 मार्च, 2023 द्वारा एन०आई०एल०पी० सर्वे ऐप के माध्यम चिन्हित 15 + वयवर्ग के निरक्षरों को साक्षर करने के उपरान्त दिनांक 19.03.2023 को साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने हेतु प्रतिभागियों की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुक्रम में जनपदों द्वारा उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों की संख्या उपलब्ध करायी गयी है।
उल्लेख करना समीचीन होगा कि आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रतिभागियों की संख्या के अनुरूप अथवा इससे अधिक प्रतिभागियों को दिनांक 10.03.2023 तक एन0आई0ओ0एस0 पंजीकरण प्रपत्र भरवाकर दिनांक 19.03.2023 ( दिन रविवार) पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बज तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कराया जाय। वित्तीय वर्ष 2020-22 तक संचालित पढ़ना लिखना अभियान योजनान्तर्गत साक्षर किये गये असाक्षरों तथा मिड-डे-मील योजना में कार्यरत असाक्षर रसोईयॉ, जो साक्षर हो गयी है, को भी उक्त साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कर लिया जाय ।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.03.2023 को होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित प्रतिभागियों को उनके पंजीकृत विद्यालय में परीक्षा केन्द्र बनाए जाय।

निदेशक,
साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा / सचिव,
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण,
उत्तर प्रदेश, लखनऊ ।








नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नव साक्षरों को दिनांक 19.03.2023 (दिन रविवार) पूर्वान्ह 10.00 बजे से सांय 05.00 बज तक होने वाली साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु NIOS पंजीकरण प्रपत्र भरवाने के संबंध में । Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji