Saturday 18 March 2023

नया मोबाइल ऐप करेगा ITR फाइलिंग में मदद: AIS ऐप की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा आसान।

नया मोबाइल ऐप करेगा ITR फाइलिंग में मदद: AIS ऐप की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा आसान।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा आसान, नया मोबाइल ऐप करेगा ITR फाइलिंग में मदद: AIS ऐप की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना होगा आसान. ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल व्यय, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड सहित 46 प्रकार के लेन-देन की जानकारी उपलब्ध होगी।

आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल ऐप जारी किया है। इसका नाम एआईएस ऐप (एआईएस) है। इसमें आयकरदाताओं द्वारा साल भर में किए गए हर लेन-देन की जानकारी मिलेगी। इसकी मदद से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने में आसानी होगी. ऐप पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल व्यय, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड सहित 46 प्रकार के लेन-देन की जानकारी उपलब्ध होगी।

करदाताओं को राहत देने के लिए विभाग ने पिछले साल वार्षिक सूचना रिपोर्ट (एआईएस) पेश की थी। इसके तहत करदाता द्वारा किए गए 46 तरह के लेनदेन इस रिपोर्ट में शामिल हैं। इसमें करदाता को ट्रांजैक्शन से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी मिलती है। जैसे- पिछले वित्तीय वर्ष में उसने कितना ब्याज कमाया है, डिविडेंड से उसे कितनी राशि मिली है। इसके अलावा म्यूचुअल फंड, विदेश भेजे गए पैसे आदि की पूरी जानकारी होती है।

इनकम टैक्स रिटर्न में मदद मिलती है

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय AIS का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। टैक्सपेयर को टैक्स देनदारी का पूरा अंदाजा हो जाता है और रिटर्न फाइल करते समय किसी भी तरह की गलती से बचा जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें एप

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च ऑप्शन में AIS for Taxpayers टाइप करें।
  • इसे इंस्टाल करें। फिर एप को ओपन करें। लॉगिन करने के लिए अपना पैन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद पैन नंबर से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल-एड्रेस डालें।
  • आपके मोबाइल और ईमेल पर ओटीपी आएगा। दोनों दर्ज करें।
  • इसके बाद मोबाइल सिक्युरिटी पिन क्रिएट करें। इसके बिना ऐप नहीं खुलेगा।
  • अब ऐप में पिन डालकर लॉगइन करें। आपकी डिटेल खुल जाएगी।
  • इसके बाद एआईएस लिंक पर क्लिक कर पिछले तीन वर्ष का विवरण देख सकते हैं।

नया मोबाइल ऐप करेगा ITR फाइलिंग में मदद: AIS ऐप की मदद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा आसान। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji