Wednesday 15 March 2023

शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें। नए सत्र में TABLET से दर्ज होगी उपस्थिति

शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें। नए सत्र में TABLET से दर्ज होगी उपस्थिति

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टेबलेट देने की तैयारी है। नए सत्र में इसी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। पिछले दिनों प्रयागराज आने पर स्कूल शिक्षा महा निर्देशक विजय किरण आनंद ने बताया था कि टेबलेट का टेंडर हो चुका है. जल्द ही खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मार्च के अंतिम सप्ताह में टेबलेट स्कूलों तक पहुंचाए जाने लगेंगे। इसके माध्यम से शासन की ओर से जो भी सूचनाएं मांगी जाती है उन्हें अपलोड करना होगा। शिक्षक विद्यालय में कब पहुंचे, शिक्षण में क्या चल रहा, मध्याहन भोजन के बाद और विद्यालय बंद करते समय की तस्वीरें लेकर अध्यापकों को अपलोड करनी होगी। स्कूल शिक्षा महानिर्देशक से यह भी कहा कि बेसिक स्कूलों में सीबीएसई की तरह पढ़ाई की तैयारी है। उसी तरह यहां भी गतिविधियां कराई जाएंगी। शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें। सुबह की प्रार्थना सभा की तस्वीर भी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। खंड शिक्षाधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी भी इन प्रार्थनाओं में कही न कही आनलाइन जुड़ेंगे।

शिक्षक स्वयं में बदलाव के लिए तैयार रहें। नए सत्र में TABLET से दर्ज होगी उपस्थिति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji