Tuesday 18 April 2023

BSA द्वारा गठित टीमों ने बेसिक स्कूलों का किया सघन निरीक्षण। विद्यालयों से गायब मिले 31 प्रधानाध्यापक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक।

BSA द्वारा गठित टीमों ने बेसिक स्कूलों का किया सघन निरीक्षण। विद्यालयों से गायब मिले 31 प्रधानाध्यापक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक।


• अभियान चलाकर परिषदीय विद्यालयों की कराई गई जांच
• अनुपस्थित दिवस का रोका वेतन, सभी से मांगा स्पष्टीकरण

ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की रविवार को अभियान चलाकर जांच की गई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, डायट प्राचार्य, मेडिकल अफसर, खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों ने विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 31 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। सभी के अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के निरीक्षण में धनापुर भदोही में सहायक अध्यापक विद्या मिश्रा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र के निरीक्षण में बभनौटी में प्रधानाध्यापक विद्या देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात मेडिकल अफसर डा. स्वपनिल सिंह के निरीक्षण में भावसिंहपुर में सहायक अध्यापक गरिमा अनुपस्थित मिलीं।

इसी तरह खंड शिक्षाधिकारी वेदप्रकाश यादव के निरीक्षण में बीरमपुर में सहायक अध्यापक अल्पना द्विवेदी, भानीपुर में शिक्षामित्र नीतू सिंह, प्रतिभा पाल, गोपलहां में अनुदेशक आकांक्षा श्रीवास्तव, कन्या विद्यालय सुरियावां में अनुदेशक रीता देवी, प्रधानाध्यापक लीना सिंह व राजापुर में सहायक अध्यापक सोनी जायसवाल, खंड शिक्षाधिकारी भदोही चंद्रशेखर आजाद के निरीक्षण में जमुआ में प्रधानाध्यापक उषा देवी, शिक्षामित्र सुधा पांडेय, सहायक अध्यापक चंद्रप्रभा, मई में शिक्षामित्र अरुण कुमार सिंह, कलिक मवैया में सहायक अध्यापक विनोद कुमार सिंह, खंड शिक्षाधिकारी सुरियावां सुमन केशरवानी के निरीक्षण में तुलापुर बहदुरान में प्रधानाध्यापक साधना, सहायक अध्यापक अयज कुमार गौतम, राजकुमार, अभिया में शिक्षामित्र नीलम सिंह, सहायक अध्यापक नीलम सिंह, दीपक कुमार सिंह, पट्टीबेजांव, कंतीरामपुर में प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार, खंड शिक्षाधिकारी डीघ फराह रईश के निरीक्षण में गोधना में सहायक अध्यापक रिचा उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं।

जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना सौरभ सिंह के निरीक्षण में बैरी द्वितीय में प्रधानाध्यापक विद्याधर दुबे, बैरी में शिक्षामित्र निशा देवी, मंजू मिश्रा, जिला समन्वयक प्रशिक्षण राजकुमार सिंह के निरीक्षण में इनारगांव में सहायक अध्यापक पूनम देवी, लल्लन प्रसाद, शिक्षामित्र रीनू कुमारी, जिला समन्वयक एमआईएस मोहित मौर्या के निरीक्षण में बभनौटी में सहायक अध्यापक सोनी जायसवाल, जिला समन्वयक सिविल शिवम के निरीक्षण में पीपरगांव में सहायक अध्यापक अनूप कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले। निरीक्षण कार्रवाई से विद्यालयों में हलचल मची रही।

BSA द्वारा गठित टीमों ने बेसिक स्कूलों का किया सघन निरीक्षण। विद्यालयों से गायब मिले 31 प्रधानाध्यापक शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji