Friday 14 April 2023

चहेती फर्मों को भुगतान का मामला, जांच के लिए बीएसए ने गठित की दो सदस्यीय टीम, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

चहेती फर्मों को भुगतान का मामला, जांच के लिए बीएसए ने गठित की दो सदस्यीय टीम, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

कंपोजिट ग्रांट, टीएलएम, चहक कार्यक्रम के तहत जारी धनराशि बजट भुगतान मे अनियमितता का मामला।

ज्ञानपुर। कंपोजिट ग्रांट, टीएलएम व चाहक कार्यक्रम में बजट भुगतान की शिकायत मिलने पर ज्ञानपुर बीएसए ने जांच के लिए दो अधिकारियों की टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने शपथ पत्र देकर कहा कि प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विद्यालयों में 25, 50 व 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) के लिए 1600 रुपये प्रति स्कूल और चहक कार्यक्रम के तहत 2500 रुपये प्रति विद्यालय सत्र 2022-23 के लिए विद्यालयों के खातों मे धनराशि शासन के द्वारा भेजी जा चुकी है।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20 रुपये और प्राथमिक विद्यालयों में 15 रुपये की दर से टीएलएम की धनराशि बच्चों को दी जानी है। आरोप है कि डाटा एंट्री आपरेटर व प्रधानाध्यापक को डाटा अप्रूवल के लिए नामांकित कर सहायक शिक्षक को भुगतान किया जाना चाहिए था, लेकिन बीआरसी में बैठे कम्प्यूटर आपरेटरों ने बिना पासवर्ड आईडी उपलब्ध कराये सीधे अपनी पसंद की फर्मों को राशि भेज दी। 

"जांच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व डीसी एमडीएम को जिम्मेदारी सौप कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।"

भूपेंद्र नारायण सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
भदोही 

चहेती फर्मों को भुगतान का मामला, जांच के लिए बीएसए ने गठित की दो सदस्यीय टीम, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji