الاثنين، 24 أبريل 2023

अब जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी प्रेरणा एप के जरिये जांचेंगे मिड डे मील की हकीकत।

अब जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी प्रेरणा एप के जरिये जांचेंगे मिड डे मील की हकीकत।

प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच की जिम्मेदारी शासन की ओर से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को दी गई है। शासन की ओर से जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं विकासखंड स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित कर मध्यान्ह भोजन की हकीकत जानने के निर्देश दिये गये हैं।

परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से एक माह में पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर हकीकत जानी जायेगी। जिलाधिकारी समेत जिले के सभी बड़े अधिकारी इस जाँच में रहेंगे शामिल।

इन अधिकारियों को प्रेरणा एप के माध्यम से एक माह में कम से कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की सत्यता एवं गुणवत्ता की जांच करनी होगी। साथ ही तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह टास्क फोर्स की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित की जाएगी।

अब जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी प्रेरणा एप के जरिये जांचेंगे मिड डे मील की हकीकत। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji