Thursday 13 April 2023

कैसे होगा प्रमोशन? : शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी, वरिष्ठता का पता ही नहीं। सात बार सूची मांगे जाने के बाद भी दो दर्जन जिलों ने नही अपलोड की वरिष्ठता सूची।

कैसे होगा प्रमोशन? : शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी, वरिष्ठता का पता ही नहीं। सात बार सूची मांगे जाने के बाद भी दो दर्जन जिलों ने नही अपलोड की वरिष्ठता सूची।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब बेपटरी नजर आने लगी है। बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा जारी समय सीमा बीत जाने के बावजूद एक तिहाई जिलों ने अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी ही नहीं की है। ऐसे में सभी जिलों में 25 अप्रैल तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो पाना नामुमकिन नजर आ रहा है।

बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक वेबसाइट www.basicparishad.upsdc.gov.in पर जारी अनंतिम वरिष्ठता सूची पर शिक्षकों से आपत्तियां दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। समय सीमा बीतने के बावजूद 75 जिलों में से केवल 51 जिले ही कर पाए हैं वरिष्ठता सूची अपलोड।  

इन 51 जिलों मे से बलरामपुर, हापुड़ और कानपुर देहात ऐसे जिले हैं जिन्होंने 5 अप्रैल के बाद अनंतिम वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड की है। शिक्षकों को 5 से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति दाखिल करने के लिए ओटीपी मिलना था, लेकिन ओटीपी मिलना 10 अप्रैल से शुरुआत हुआ, यानी अधिकांश शिक्षक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज भी नहीं करा पाए हैं। ऑनलाइन दर्ज आपत्तियों का निस्तारण 12 से 15 अप्रैल तक करना है। ऐसे में जब आपत्तियां लेने और निराकरण की प्रक्रिया ही ठीक ढंग से पूरी नहीं की गई है तो पदोन्नति की बात तो दूर की लग रही है।

सचिव ने सात बार मांगी सूची, फिर भी रह गई अधूरी।

सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सर्वप्रथम 31 जनवरी को पदोन्नति आदेश जारी किया था, जिसमें 20 फरवरी तक अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के निर्देश दिये थे। उसके बाद 27 फरवरी, 6 मार्च, 13 मार्च, 16 मार्च, 21 मार्च और 4 अप्रैल तक लिस्ट जारी करने का मौका दिया, लेकिन उसके बावजूद भी 24 जिलों की सूची जारी नहीं हो सकी।

प्रमोशन में आचार संहिता भी बन सकती है रोड़ा।

नगर निगम चुनाव की आचार संहिता भी शिक्षकों के प्रमोशन में रोड़ा बनने के आसार हैं। जानकारों की माने तो बेसिक शिक्षा विभाग को पदोन्नति की प्रक्रिया समय से पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी।

कैसे होगा प्रमोशन? : शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी, वरिष्ठता का पता ही नहीं। सात बार सूची मांगे जाने के बाद भी दो दर्जन जिलों ने नही अपलोड की वरिष्ठता सूची। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji