الجمعة، 12 مايو 2023

पहल : डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन और खुद ही अपनी थाली धोई।

पहल : डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन और खुद ही अपनी थाली धोई।

झांसीः चिरगांव विकासखंड के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम रविंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ स्कूल के बच्चों से शिक्षा गुणवत्ता की जानकारी ली। यहीं नहीं खुद बच्चों के दोस्त बनकर वह भोजन की गुणवक्ता को चखने के लिए पलथी मारकर बैठ गए और मध्याह्न भोजन का स्वाद भी चखा। उन्होंने अपनी थाली को धोकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर के निरीक्षण के दौरान डीएम रविन्द्र कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, एसडीएम मोठ व बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर एमडीएम में बनाई गई तहरी खाकर उसकी गुणवत्ता व स्वाद का परीक्षण किया।

खाना खाने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि खाना एक ऐसी चीज है जिसे चखे बगैर उसका स्वाद, गुणवत्ता और स्वच्छता नहीं जानी जा सकती है। इसलिए मैंने भी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन खाकर इसकी गुणवत्ता को परखा है। जिलाधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी से पठन पाठन, मध्याह्न भोजन, विद्यालय के रख-रखाव के संबंध में भी जानकारी ली।

बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करने के बाद उन्होंने उनके उत्साहवर्धन के लिए अपनी भोजन की थाली को खुद साफ करते हुए छात्र छात्राओं के साथ अन्य लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा मांग किए जाने पर विद्यालय के बगल में जमीन उपलब्ध कराकर वहां जिला खनिज न्यास से क्रीड़ा स्थल, कबड्डी व खोखो खेल के लिए मैट व अन्य व्यवस्था किए जाने को सम्बंधित को निर्देशित किया।

पहल : डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन और खुद ही अपनी थाली धोई। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji