الخميس، 1 يونيو 2023

प्रदेश मे खेलकूद गतिविधियों को प्रमोट करने हेतु जुनून खेल का के अन्तर्गत खेल जागरुकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में ।

प्रदेश मे खेलकूद गतिविधियों को प्रमोट करने हेतु "जुनून खेल का" के अन्तर्गत खेल जागरुकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में ।



विद्यालयों में खेल संस्कृति को विकसित करने, खेलों की स्थिति को सुदृढ़ करने तथा विद्यालयी छात्र - छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु विविध कार्यक्रम पूर्व से संचालित हैं। इसी कड़ी में अमर उजाला के सहयोग से "जुनून खेल का" कार्यक्रम के अंतर्गत स्पोर्ट्स अवेयरनेस कार्यक्रम संचालित करने की कार्ययोजना विभाग द्वारा तैयार की गयी है। 

महानिदेशक महोदय ने उत्तर प्रदेश में "जुनून खेल का" के अन्तर्गत खेल जागरुकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं अन्य सभी जिलों के बीएसए को आदेश का पालन करते हुए बृहद तौर पर निम्नलिखित निर्देश दिए हैं -

  1. जनपद स्तर पर "खेल जुनून का" कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल के रूप में नामित किया जाता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का यह दायित्व होगा कि अमर उजाला की सम्बन्धित टीम से समन्वय करते हुये प्रथम चरण में अपने जनपद के 10 ऐसे उच्च प्राथमिक / कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को चिन्हित करते हुये सूची अमर उजाला की टीम को उपलब्ध करायेंगे, जहां पर खेल का मैदान विकसित करने के लिये पर्याप्त स्थान हो । ऐसे विद्यालय का चयन न करें, जहां पर पहले से ही खेल के मैदान विकसित हैं। अमर उजाला टीम का यह दायित्व होगा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार विद्यालय में खेल के मैदान का समतलीकरण करते हुये उसे खेलने योग्य मैदान के रूप में विकसित करेंगे। 
  2. अमर उजाला टीम द्वारा विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु एक 06 सदस्यीय समिति गठित की जायेगी, जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदस्य सचिव, 02 शिक्षक / शिक्षिका एवं 03 ग्रामीण सदस्य होंगे। उक्त सदस्यों में से 03 सदस्य महिलायें होंगी। समिति के गठन एवं बैठक आदि आयोजन करने की समस्त जिम्मेदारी अमर उजाला टीम की होगी। 
  3. अमर उजाला टीम द्वारा विद्यालय स्तर पर खेल के लिये कार्ययोजना विकसित की जायेगी । आवश्यक खेलकूद सामग्री की व्यवस्था की जायेगी तथा उनके नेतृत्व में खेल का आयोजन विद्यालय अवधि के अन्तिम कालांश / पीरियड में होगा, परन्तु नियोजन करते समय यह ध्यान रखा जाये कि बच्चों के शैक्षिक संप्राप्ति में कोई रूकावट न हो । 
  4. सभी खेल पूर्णतया निःशुल्क है, इस पर कोई फीस नहीं होगी । 
  5. इस खेल में परिषदीय विद्यालय में नामांकित बालक-बालिकायें प्रतिभाग करेंगे । 
  6. इन-डोर स्पेस, खेल सामग्री की सुविधा और ग्राउंड का रख-रखाव अमर उजाला की टीम के सहयोग से किया जायेगा । 
  7. प्रत्येक विद्यालय के लिये खेलकूद का वार्षिक प्लान तैयार किया जायेगा । तद्नुसार प्रतिदिन खेल की प्रैक्टिस करायी जायेगी । 
  8. विद्यालय कैम्पस स्थित खेल के मैदान में ही खेल का आयोजन किया जायेगा । 
  9. छात्र - छात्राओं को बड़े प्लेटफार्म पर अवसर प्रदान करने के लिये खेल प्रतियोगता का आयोजन प्रत्येक तीन माह में व वर्ष में एक बार अमर उजाला टीम के नेतृत्व में किया जायेगा । 
  10. खेलकूद की गतिविधियों के दौरान सम्बन्धित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षामित्र, खेल एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष / सदस्य एवं के०जी०बी०वी० में के०जी०बी०वी० की वार्डेन तथा खेल शिक्षिका उपस्थित रहेंगे। 
  11. खेलकूद के दौरान बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमर उजाला टीम/उनके प्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबन्धन की होगी । 
  12. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तर पर जिला व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका को नोडल के रूप में नामित किया जाये। जिला व्यायाम शिक्षक / शिक्षिका को नियमित रूप से सम्बन्धित विद्यालय का भ्रमण कर कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे तथा जनपद स्तरीय बैठक में अपनी आख्या उपलब्ध करायेंगे । 
  13. उपरोक्त कार्यक्रम हेतु बेसिक शिक्षा विभाग अथवा विद्यालय स्तर पर किसी भी प्रकार की धनराशि का व्ययभार नहीं आयेगा ।
  14. समस्त सम्बन्धित प्रधानाध्यापक का यह दायित्व होगा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का लेखा-जोखा रजिस्टर में अंकित करें तथा इस कार्यक्रम से कितने आउट ऑफ स्कूल अथवा शालात्यागी छात्र - छात्रायें लाभान्वित हुये, इसकी भी आख्या दर्ज करें। अमर उजाला टीम का यह दायित्व होगा कि "जुनून खेल का" कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ने वाले बालक-बालिकाओं की जनपदवार पूरे प्रदेश की आख्या कम्पाइल करते हुये राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे ।
  15. अमर उजाला टीम का यह उत्तरदायित्व होगा कि खेलकूद के दौरान विद्यालय के किसी भी विद्यार्थी को किसी प्रकार की शारीरिक / मानसिक चोट अथवा यौन उत्पीड़न सम्बन्धी घटना न घटने पाये। इसके साथ ही विद्यालय का भौतिक परिवेश यथा शौचालय, हैण्डपम्प या कोई अन्य स्थल डैमेज न हो तथा सभी बच्चे सुरक्षित वातावरण में खेलें । 
  16. अमर उजाला टीम का यह उत्तरदायित्व होगा कि छात्र - छात्राओं को खेलकूद प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को आई डी प्रूफ उपलब्ध कराया जाये तथा उन्हीं के द्वारा छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति होगी।
  17. यह सुनिश्चित करें कि सभी बालक / बालिकाओं को खेलकूद के समान अवसर मिलें। खेलकूद की टीम बनाने से पूर्व बच्चे तथा उनके अभिभावकों से बातचीत कर बच्चे को मानसिक रूप खेलने के लिये तैयार करें। साथ ही यह ध्यान रखा जाये कि बच्चों पर खेलकूद हेतु अनावश्यक दबाव न बनाया जाये ।
  18. छात्र-छात्राओं के साथ प्रशिक्षक का व्यवहार अत्यंत संयमित हो । किसी भी दशा में शारीरिक निकटता की स्थिति अथवा प्रलोभन देना या अनुचित एवं अवांछित पक्षपातपूर्ण व्यवहार नहीं किया
  19. खेलकूद सत्र के दौरान सम्बन्धित प्रधानाध्यापक द्वारा किसी शिक्षक / शिक्षिका या नियमित ड्यूटी लगायी जाये ।
  20. शिक्षणेत्तर कर्मचारी की खेलकूद के कलांश के दौरान बच्चों के लिये जलपान, फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था की जाये ।
  21. स्पोर्ट्स में बेहतर परफार्म करने वाले बालक / बालिकाओं की अलग से सूची बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करें। साथ ही ऐसे बच्चों को ब्लॉक, जनपद, मण्डल, राज्य, नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के लिये समस्त संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये ।
  22. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रत्येक माह जनपद स्तर पर बैठक कर "जुनून खेल का " कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करेंगे ।
  23. ब्लॉक स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

प्रदेश मे खेलकूद गतिविधियों को प्रमोट करने हेतु जुनून खेल का के अन्तर्गत खेल जागरुकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में । Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji