السبت، 22 يوليو 2023

परिषदीय विद्यालयों के 12 रजिस्टर जल्द होंगे ऑनलाइन। शासन डिजिटल रजिस्टर एप विकसित कर, देगा शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण।

परिषदीय विद्यालयों के 12 रजिस्टर जल्द होंगे ऑनलाइन। शासन डिजिटल रजिस्टर एप विकसित कर, देगा शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण।

प्रदेश में बेसिक स्कूलों में डिजिटल पठन-पाठन की व्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ ही अब यहां जरूरी दस्तावेजों और रजिस्टरों को भी डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले 12 रजिस्टरों को डिजिटल करने का निर्देश दिया है.  आगे चलकर इन रजिस्टरों पर ऑनलाइन रियल टाइम अपडेशन किया जाएगा।

सरकार ने कहा है कि उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित नि:शुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजी को डिजिटल किया जाएगा, इसके अलावा आय-व्यय एवं चेक निर्गमन पंजिका, बैठक पंजी, निरीक्षण पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्राचार पंजिका, शिशु गणना पंजिका, पुस्तकालय एवं खेल पंजिका को भी डिजिटल किया जाएगा।

इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर नाम से एक नया मॉड्यूल विकसित करेगा। इन रजिस्टरों के ऑनलाइन होने के बाद इनके उपयोग के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस दिन से डिजिटल रजिस्टर का प्रयोग प्रभावी हो जाएगा, उसमें सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन की जाएंगी। जबकि पिछला रिकार्ड स्कूल स्तर पर ही सुरक्षित रखा जायेगा।

अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक और प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल/स्मार्टफोन से डिजिटल रजिस्टर ऐप का उपयोग करके सारी सूचनाएं अपलोड करेंगे। इससे संबंधित जानकारी बीईओ, बीएसए, सीडीओ, डीएम और राज्य स्तरीय अधिकारी प्रेरणा एप पर देख सकेंगे। रजिस्टर डिजिटल होने के बाद स्कूल या किसी अन्य स्तर पर किसी भी रजिस्टर का उपयोग नहीं किया जाएगा। डिजिटल रजिस्टर में दर्ज जानकारी ही प्रामाणिक मानी जाएगी। इससे पारदर्शिता आएगी और डेटा से कोई हेराफेरी नहीं की जा सकेगी।

परिषदीय विद्यालयों के 12 रजिस्टर जल्द होंगे ऑनलाइन। शासन डिजिटल रजिस्टर एप विकसित कर, देगा शिक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji