الجمعة، 28 يوليو 2023

शिक्षिका ने शिक्षक नेता पर लगाया दुर्व्यहार करने का आरोप, बीएसए ने किया निलंबित।

शिक्षिका ने शिक्षक नेता पर लगाया दुर्व्यहार करने का आरोप, बीएसए ने किया निलंबित।

बदायूँ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शासन स्तर से एक जांच टीम गठित की गई है, जो उनके मामले की जांच करेगी. चर्चा है कि आयोग में सुनवाई के दौरान अधिकारियों को फटकार लगी, जिसके बाद शिक्षक नेता को निलंबित कर दिया गया।

4 अगस्त 2022 को बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षिका ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने संजीव शर्मा पर आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप लगाया था। वह आरोपित शिक्षक नेता को कई बार चेतावनी भी दे चुकी है। महिला शिक्षिका ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है। वह जिले से लेकर राज्य स्तर तक अपनी पहुंच बताते हैं।

इस मामले में बुधवार को एससी एसटी आयोग में सुनवाई हुई। चर्चा है कि आयोग ने मामले की गंभीरता को लेते हुए तारीख पर आये अफसरों को फटकार लगायी। इसके बाद उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के क्रम में बुधवार शाम जिला बेसिक अधिकारी स्वाति भारती ने शिक्षिक नेता संजीव शर्मा को निलंबित कर दिया। अब इस मामले की जांच शासन स्तर पर गठित तीन सदस्यीय टीम उम्मीद है कि अगले माह जांच पूरी हो जायेगी. इधर, शिक्षक नेता संजीव शर्मा ने निलंबन को गलत ठहराया है और कहा है कि मामले की अभी जांच चल रही है, इसलिए उन्हें निलंबित करना उचित नहीं है। वार्ता

शिक्षिका ने शिक्षक नेता पर लगाया दुर्व्यहार करने का आरोप, बीएसए ने किया निलंबित। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji