Sunday, 23 July 2023

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, एसआईटी कर रही है जांच।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, एसआईटी कर रही है जांच।

कौशांबी सहित प्रदेश के कई जिलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों पर एक बार फिर विभागीय कार्रवाई की  तलवार लटक गयी है। ये वो फर्जी शिक्षक हैं जो टेट और बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे परिषदीय स्कूलों में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, प्रताप सिंह बघेल ने ऐसे फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले बेसिक स्कूलों के शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है।  

कौशांबी के परिषदीय स्कूलों में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की लंबी फेहरिस्त है। एसआईटी जांच में इसका खुलासा भी हो चुका है.  जांच के बाद एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को बर्खास्त भी कर  दिया गया और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, इनके अलावा अभी भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कई शिक्षक टेट और बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे हैं। अब एक बार फिर से से एसआईटी की जांच में तेजी आने से इन फर्जी शिक्षकों में खलबली मची हुई है और फर्जी डिग्री का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर तथाकथित शिक्षकों का ब्योरा  मांगा है। 

दोआबा के अलावा 35 जिलों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे हैं। इन जिलों में कौशांबी के अलावा देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मथुरा समेत 35 जिले शामिल हैं। 

जिला बेसिक शिक्षा  अधिकारी कौशांबी कमलेंद्र सिंह ने संबंधित पटल प्रभारी को अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जांच के बाद ही फर्जी शिक्षकों की जानकारी देने की बात कही है।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, एसआईटी कर रही है जांच। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji