अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण 2023-24 में शिक्षक/शिक्षिकाओं के आवेदन उपरांत, अभिलेख जमा/सत्यापन कराए जाने के सम्बन्ध में ।
अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023-24 में आवेदन करने वाले समस्त शिक्षक/शिक्षिका दिनांक 25.07.2023 को अपरान्ह 5.00 बजे तक अपना आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर एक प्रति में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि समयान्तर्गत अभिलेख सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
फाइल में प्रस्तुत अभिलेख आवश्यक रूप से निम्नलिखित क्रम में संलग्न करते हुए प्रस्तुत किया जायेगे -
1- ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्टआउट हस्ताक्षर सहित।
2- फोटोयुक्त पहचान पत्र वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/ फोटो युक्त बैंक पास बुक/आधार कार्ड/पासपोर्ट)।
3- 10 रुपया मूल्य का नोटरी शपथपत्र फोटो युक्त इस आशय का प्रस्तुत करे कि कोई अनुशासनिक / विभागीय कार्यवाही वर्तमान में गतिमान नहीं है, नियमित वेतन भुगतान हो रहा है, तथा आवेदन पत्र में अंकित समस्त प्रविष्टियां सही है कोई भी तथ्य छिपाया नहीं गया है।
4- वर्तमान विद्यालय कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र । मौलिक नियुक्ति पत्र, पदोन्नति आदेश (यदि लागू हो) प्रथम विद्यालय कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
5- भारांक लाभ प्राप्त करने हेतु सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के क्रम में सम्बन्धित प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत।
6- समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अभिलेखो, टीईटी, निवास, जाति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति।