الجمعة، 18 أغسطس 2023

भर्ती विज्ञापन : RO/ARO भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में संभावित, देखें विज्ञप्ति।

भर्ती विज्ञापन : RO/ARO भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में संभावित, देखें विज्ञप्ति।


महत्त्वपूर्ण नोटः- 

1- अभ्यर्थीगण संज्ञानित हैं कि आयोग द्वारा विज्ञापित किसी पद पर आवेदन हेतु ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य है जिसे प्राप्त करने हेतु पद के विज्ञापन के पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर ओ०टी०आर०प्रक्रिया पूर्ण कर लें ।

2- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर कमोवेश सभी प्रतियोगी छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है जिसके कारण आवेदन करते समय वेबसाइट पर Server down / Heavy traffic आदि कठिनाईयां आ सकती हैं। उक्त कठिनाईयों के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उक्त दोनों पदों के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० प्रक्रिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे विज्ञापन जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो ।

3 – उपरोक्त प्रक्रिया से ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन न कर पाने का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा।

( धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ) अनुसचिव

भर्ती विज्ञापन : RO/ARO भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में संभावित, देखें विज्ञप्ति। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji