Saturday 12 August 2023

सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो रेलकर्मियों के आंदोलन का अगला कदम भारत बंद होगा.

सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो रेलकर्मियों के आंदोलन का अगला कदम भारत बंद होगा. 

प्रयागराज.  'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन' के पदाधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना देने के बाद  शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे, संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न करने पर पूरा भारत बंद का एलान करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो रेलकर्मियों के आंदोलन का अगला कदम भारत बंद होगा. 

मेंस यूनियन के जोनल महासचिव आरडी यादव ने कहा, रामलीला मैदान में आयोजित प्रदर्शन ऐतिहासिक था। आंदोलन में उत्तर मध्य रेलवे जोन के सैकड़ों रेलकर्मी भी शामिल हुए.  बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए पीएम को आवेदन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है.  यह स्पष्ट उल्लेख किया जाए कि वेतन के साथ 50 प्रतिशत से कम किसी भी कीमत पर पेंशन स्वीकृत नहीं की जाएगी।

 यह भी निर्णय लिया गया कि अब 21 अगस्त, 21 सितंबर और 21 अक्टूबर को संयुक्त गेट मीटिंग, रैली और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रयागराज से रैली में शामिल होने वालों में मंडल मंत्री डीएस यादव, नागेंद्र बहादुर सिंह, सुकेश कुमार, संदीप सिन्हा आदि मौजूद रहे। 

सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की तो रेलकर्मियों के आंदोलन का अगला कदम भारत बंद होगा. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji