Saturday 12 August 2023

बेसिक शिक्षा विभाग 2.38 लाख शिक्षकों को टैबलेट बांटेगा, साथ ही प्रदेश के 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी भी शुरू..

बेसिक शिक्षा विभाग 2.38 लाख शिक्षकों को टैबलेट बांटेगा, साथ ही प्रदेश के 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी भी शुरू..

प्रयागराज. परिषदीय स्कूलों में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग 2. 38 लाख शिक्षकों को टैबलेट बांटेगा। इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी भी शुरू कर दी है।

माननीय बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर जारी संदेश में जानकारी दी है। इस वर्ष सरकार की धनराशि से प्रदेश के 3176 उच्च प्राथमिक विद्यालयों और 880 विकास खंडों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएंगी।

ऑपरेशन कायाकल्प 2. 0 के तहत प्रदेश में पहले से चल रहे 1 से 8वीं तक के 4000 परिषदीय स्कूलों में तीन साल में कंप्यूटर, साइंस लैब, लाइब्रेरी स्टाफ रूम आदि की सुविधा के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

 परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए, निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। शैक्षणिक सामग्री, आकर्षक पोस्टर, वार्तालाप चार्ट, गणित किट, विज्ञान किट आदि उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गयी है।

बेसिक शिक्षा विभाग 2.38 लाख शिक्षकों को टैबलेट बांटेगा, साथ ही प्रदेश के 22260 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी भी शुरू.. Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji