Sunday 20 August 2023

बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग, अब राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पेश करेगा, अपनी दावेदारी।

बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग, अब राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पेश करेगा, अपनी दावेदारी।

लखनऊ : बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग अब राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। इसके लिए विभाग अपना सारा डाटा यू-डाइस पोर्टल पर लगातार शिक्षकों की मदद से अपडेट भी कर रहा है। शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देने के पैमाने पर राज्यों के प्रदर्शन को मापता है। इसे परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रैंकिंग कहा जाता है। इसमें 112 प्रश्नों के आधार पर 100 अंकों में मूल्यांकन किया जाता है।

मंत्रालय ऑनलाइन उपलब्ध डाटा के आधार पर ही राज्य का मूल्यांकन करता है। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षक संकुल की पीजीआई इंडीकेटर्स से संबंधित बिंदुओं को भरने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला भी की है। 

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अब तक अपलोड डाटा की स्थिति असंतोषजनक है। ऐसे में डीआईओएस, बीएसए यू-डायस पर 2022-23 के डाटा का गुणवत्तापूर्ण अपडेट करें।

बेसिक शिक्षा में सुधार की कवायद में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग, अब राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पेश करेगा, अपनी दावेदारी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Apne Sir Ji